क्या ऑफिस में अफेयर करना सही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Karan Rathor

| पोस्ट किया |


क्या ऑफिस में अफेयर करना सही है ?


12
0




| पोस्ट किया


यदि आपका ऑफिस में किसी के साथ अफेयर है, तो पूरे ऑफिस में आपकी फेमस पर्सनैलिटी बन जाती है। आप अपने अफेयर के चलते पुरे ऑफिस मे आपकी चर्चाए चलती रहती है, लेकिन आपको शुरुवात मे बुरा नहीं लगता है लेकिन जब आप उस रिश्‍ते में आगे बढ़ जाते है और आपका किसी कारण से ब्रेकअप हो जाता है, तो आपको बुरा लगता ही है और पुरे ऑफिस वालो के सामने बेज़्ज़ती महसूस होती है।

यदि आप शादीशुदा है तो आप ऑफिस मे अफेयर रखना सही नहीं रहता है, क्योंकि आपका जीवन बर्बाद हो सकता है। इसलिए आप शादीशुदा है तो किसी लड़की प्यार करना गलत नहीं लेकिन उस लड़की के पास जाना और उससे अफेयर रखना सही नहीं है। यदि आप शादीशुदा होने के बावजूद भी उस लड़की से प्यार करते है और वह लड़की आपके ऑफिस मे काम करती है, तो आप उस लड़की क़ो कॉफ़ी पर और डिनर पर लेकर जा सकते है और उसके साथ टाइम स्पेंट कर सकते है उससे अच्छा लगेगा लेकिन उसके ज्यादा क्लोज न जाएं क्योंकि आपक़ो तो पता है कि आप शादीशुदा हो और आप उस लड़की से साथ जीवन भर नहीं रह सकते है यानि उससे शादी नहीं कर सकते है इसलिए जितना हो सके आप उस लड़की से दूर रहे सिर्फ फ्रेंड की तरह रहे, लड़की के साथ फिजिक्स अफेयर न रखे वरना दोनों की लाइफ बर्बाद हो सकती है।

यदि आप शादीशुदा नहीं है, तो आपको किसी लड़की से प्यार हो जाता है और वो लड़की आपके ऑफिस मे काम करती है तो आप उस लड़की से अफेयर रख सकते है इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन आप उससे सच्चा प्यार करते हो तभी उससे अफेयर रखे। आप उस लड़की से प्यार नहीं करते है तो आप उससे टाइमपास करने के लिए अफेयर न रखे। क्योंकि ऐसे मे आप उस लड़की की फीलिंग के साथ खेलवाड न करे। आप उस लड़की से अफेयर रखते है और उससे प्यार करते है, तो आप उस लड़की से शादी के लिए प्रपोज करे लेकिन तभी शादी के लिए प्रोपोज़ करे ज़ब आप अच्छे से सेटल हो जाएं तभी करे।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताना चाहते हैं की क्या ऑफिस में अफेयर्स करना सही है।

 अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो मेरी नजर से तो ऑफिस में अफेयर्स करना गलत है,क्योंकि अगर आप ऑफिस में काम करने जाते हैं और किसी लड़की से अफेयर्स रखते हैं तो आपका मन कम मे नहीं लगता है और आपका मन बार-बार उसी लड़की की ओर जाता है, जिससे आप अफेयर रखते हैं। आप उसे लड़के के चक्कर में अपने काम को पूरे मन से नहीं कर पाते हैं और काम में गड़बड़ी भी कर देते हैं। अगर आप अपने ऑफिस में अफेयर्स रखते हैं तो आपकी इमेज भी खराब होती है लोग आप दोनों को गलत नजरिया से देखते हैं और पूरे ऑफिस में आपके ही बातें होने लगते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो यह तो यह और भी बिल्कुल गलत है अगर आप शादीशुदा हैं तो कभी भी किसी लड़की से अफेयर्स ना रखें क्योंकि आपकी पत्नी है जो आपके ऊपर भरोसा करके आपको ऑफिस भेजती है सोचती है कि आप ऑफिस में कार्य करने जाते हैं इसलिए अपनी पत्नी का भरोसा कभी भी ना तोड़े और शादीशुदा होने के बावजूद ऑफिस में कभी भी अफेयर्स ना रखें। लेकिन अगर आप शादीशुदा नहीं है तो आपको ऑफिस में किसी लड़की से सच्चा प्यार हो जाता है और आपको ऐसा लगता है कि आप उसके बिना रह नहीं सकते हैं तो आप उसेसे अफेयर्स रख सकते हैं और उसे शादी के लिए भी प्रपोज कर दें क्योंकि जब भी आप किसी लड़की से अफेयर्स रखे तो उसे धोखा कभी भी ना दें। अगर आप किसी लड़की से अफेयर्स रखते हैं तो उससे शादी करने का भी जज्बा रखें। और हां ऑफिस में अगर आप अफेयर्स रखते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आप दोनों के अलावा ऑफिस में किसी को भी पता ना रहे क्योंकि अगर किसी को पता चल जाता है तो वह आप दोनों के रिश्ते को लेकर मजाक बना देते हैं। इसलिए ऑफिस में अफेयर्स रखना गलत बात नहीं है लेकिन यह बात ऑफिस के हर व्यक्ति को पता नहीं होनी चाहिए कि आप दोनों के बीच में कुछ चल रहा है।

 

 

Letsdiskuss


3
0

');