चलिए आज हम आपको 4G मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं
4G का मतलब मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का फोर्थ जनरेशन यानी चौथी पीढ़ी होता है जिसमें जी तात्पर से जेनरेशन से है।यह आज तक का सबसे अधिक विकसित मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी के रूप में उभर कर आया है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी गांव-गांव और गली-गली हर जगह उपलब्ध है इसकी शुरुआत sweden में 2009 में हुआ था। लेकिन भारत में 4G की शुरुआत 2012 में हुई थी इसकी वजह से हर एक डिजिटल क्षेत्र को काफी ज्यादा लाभ हुआ है।
4G में हम बिना किसी रूकावट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते हैं जोकि 2G 3G के समय में नमुमकिन के जैसा था।
4G data को ट्रांसफर करना बहुत ही आसान बना दिया।
4G को उपयोग करने के लिए एक 4G फोन की आवश्यकता होती है।
Loading image...