भारत के 5 प्रसिद्ध नास्तिक कौन हैं?रत के...

S

| Updated on July 20, 2023 | Entertainment

भारत के 5 प्रसिद्ध नास्तिक कौन हैं?रत के 5 प्रसिद्ध नास्तिक कौन हैं?,भारत के प्रसिद्ध नास्तिक,famous indian atheist quotes,atheist movement in india,atheism in india,famous atheist in the world,atheist population in in

3 Answers
1,649 views
P

@poojamishra3572 | Posted on February 26, 2020

आम भाषा का इस्तेमाल कर अगर कहा जाये तो नास्तिक का अर्थ होता है नास्तिकता अथवा नास्तिकवाद या अनीश्वरवाद (Atheism) वह सिद्धांत है जो जगत् की सृष्टि करने वाले, इसका संचालन और नियंत्रण करनेवाले किसी भी ईश्वर के अस्तित्व को सर्वमान्य प्रमाण के न होने के आधार पर स्वीकार नहीं करता।जो यह नहीं मानंता की कोई असीम शक्ति दुनिया का संचालन कर रही है।वह व्यक्ति किसी भी परम शक्ति या भगवान् में भरोषा नहीं करता है उसे नास्तिक कहा जाता है।भगत सिंह, पी चिदंबरम, अमर्त्य सेन जैसे नास्तिकों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन हम आपको कुछ नये स्वघोषित नास्तिकों के बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जान अब्राहम है जिनके बारे में मात्र 4 वर्ष की उम्र से ही इनके पिता ने कह दिया था कि तुम्हे अच्छा इंसान बनने के लिए धार्मिक स्थलों पर जाने की जरूरत नही है, तभी से ये किसी तरह के धार्मिक मान्यताओं से दूर रहते हैं और खुद को नास्तिक मानते है।


इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ के सुपर स्टार कमल हसन है जिन्होनें टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गये इंटरव्यू में यह बात स्वीकार किया है कि इन्हें किसी भी धर्म में रुचि नहीं है।


इसके अलावा रजत कपूर का भी यही मानना है कि भगवान वाली धारणा इंसानों द्वारा बनाई गई है। और धर्म को मानव सभ्यता के लिए हानिकारक मानते हैं।मगर मैं ऐसे अंधविश्वास में भरोशा नहीं करता।




Loading image...


इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का भी है भले ही वह भूत, वास्तु शास्त्र जैसी फिल्में बनाते हैं लेकिन ये भी पूरी तरह नास्तिक हैं, उन्होनें कई बार अपने इंटरव्यू के दौरान बताया वह इन सभी बातों में भरोशा नहीं करते है।


इसके आलावा अनुराग कश्यप फिल्म निर्माता भी नास्तिकों की श्रेणी में आते हैं और आये दिन ट्विटर पर हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करते हैं।जिससे साफ़ झलकता है के वह किस सोच को रखते है ।





0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 19, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि जो लोग भगवान पर विश्वास नहीं करते उनके माया को नहीं मानते हैं उन्हें नास्तिक कहा जाता है देश में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें भगवान पर भरोसा नहीं होता है तो आज हम इस पोस्ट में आपको भारत के प्रसिद्ध पांच नासिक के नाम बताएंगे तो भारत के प्रसिद्ध नास्तिक के नाम भगत सिंह, आचार्य चार्वाक, अष्टावक्र,गौतम बुद्ध और महावीर यह ऐसे नास्तिक हैं जिन्हें भगवान पर भरोसा ही नहीं है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 20, 2023

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नास्तिक किसे कहते हैं नास्तिक उस व्यक्ति को कहते हैं जिसे भगवान के ऊपर विश्वास नहीं होता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत में ऐसे कौन से 5 लोग हैं जो नास्तिक है।

सबसे पहले नंबर पर आते हैं पी चिदंबरम

दूसरे नंबर पर आते हैं भगत सिंह

तीसरे नंबर पर आते हैं आचार्य चावर्क

चौथे नंबर पर आते हैं गौतम बुद्ध जी

और पांचवें नंबर पर आते हैं महावीर स्वामी।

इस प्रकार हमने आपको पांच भारतीय नास्तिक के बारे में जानकारी दे दी है।

Loading image...

0 Comments