होली हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर एक वर्ष होली का त्यौहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली मनायीं जाती है। होली के एक दिन पहले होलिका दहन होती है फिर दूसरे दिन होली का त्यौहार हिन्दू धर्म का हर एक व्यक्ति धूम -धाम से मनाता है। होली के त्यौहार पर सभी लोग एक -दूसरे के गले मिल कर बड़ो का आशीर्वाद ले कर होली का त्यौहार मिल -जुलकर एक दूसरे के ऊपर रंग, गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया जाता है। होली के शुभ त्यौहार पर शंकर भगवान को भंग चढ़ाकर लोग उनका पारसद समझ कर भाँग पीते है और नाचते -गाते हुये होली के त्यौहार का आनंद उठाते है।
Loading image...