हम छात्रों को उनके जुनून की खोज करने में...

A

| Updated on July 17, 2023 | Education

हम छात्रों को उनके जुनून की खोज करने में कैसे मदद करते हैं?

3 Answers
368 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 4, 2021

हम छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मे अपना पूरा सहयोग दान दे सकते है, जरूरी नहीं है कि केवल शिक्षक ही छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मदद कर सकते है इसके अलावा भी उनके माता -पिता, बड़े भाई- बहन उनके जूनून यानि उनको सही राह दिखा कर उनको पढ़ाई के महत्व के बारे मे बताये की वह पढ़ लिखकर दुनिया के किसी भी कोने जाकर अपनी एक अलग ही मंजिल बना सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले छात्रों को किस चीज मे उनको अधिक रूचि है यदि उनको कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, प्रेन्टिग तथा डांसर आदि किसी भी विषय उनको रूचि है तो आपको उनके जूनून को उनके अंदर जाग्रति करना है और उनको उनके मंजिल तक जाने का रास्ता सिर्फ आपको दिखाना है बाकी अपने मंजिल तक पहुंचने के रास्ते छात्र खुद बना लेते है।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 12, 2023

हम छात्रों क़ो उनके जूनून की खोज करने मे बहुत ही आसानी से मदद कर सकते है, इसके लिए टीचर और पेरेंट्स दोनों क़ो मदद करनी होंगी। कुछ पेरेंट्स ऐसे होते है जो आपने बच्चो के ऊपर पढ़ाई का प्रेरेसर जमाते है जिसके कारण बच्चे का मन पढ़ाई नहीं लगता है, पेरेंट्स क़ो आपने बच्चो के अंदर छुपा जूनून के बारे मे जानना चाहिए कि आपके बच्चे के अंदर पढ़ाई के अलावा क्या करने का मन है यदि बच्चे क़ो ड्राइंग करने का शौक है तो बच्चे के इस जूनून क़ो समझना चाहिए और बच्चो क़ो ड्राइंग के लिए प्रेरित करे ताकि वह अपने इस जूनून क़ो अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना ले।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 17, 2023

चलिए हम आपको आज इस आर्टिकल में बताते हैं कि हम छात्रों को उसके जुनून की खोज करने में उनकी मदद कैसे कर सकते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि छात्रों को जुनून की खोज करने में सबसे बड़ी मदद उनके पेरेंट्स और टीचर कर सकते हैं क्योंकि पैरंट्स को पता होता है कि बच्चों के अंदर जुनून किस तरह का छुपा होता है और उसे बाहर निकालने में कैसे हम मदद कर सकते हैं इसके अलावा टीचर को ही मालूम होता है कि छात्रों के अंदर किस तरह का जुनून छुपा है और उसे बाहर कैसे ला सकते हैं ताकि छात्र का भविष्य सुधर सके।

Loading image...

0 Comments