हम छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मे अपना पूरा सहयोग दान दे सकते है, जरूरी नहीं है कि केवल शिक्षक ही छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मदद कर सकते है इसके अलावा भी उनके माता -पिता, बड़े भाई- बहन उनके जूनून यानि उनको सही राह दिखा कर उनको पढ़ाई के महत्व के बारे मे बताये की वह पढ़ लिखकर दुनिया के किसी भी कोने जाकर अपनी एक अलग ही मंजिल बना सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले छात्रों को किस चीज मे उनको अधिक रूचि है यदि उनको कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, प्रेन्टिग तथा डांसर आदि किसी भी विषय उनको रूचि है तो आपको उनके जूनून को उनके अंदर जाग्रति करना है और उनको उनके मंजिल तक जाने का रास्ता सिर्फ आपको दिखाना है बाकी अपने मंजिल तक पहुंचने के रास्ते छात्र खुद बना लेते है।
Loading image...