teacher | पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
हम छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मे अपना पूरा सहयोग दान दे सकते है, जरूरी नहीं है कि केवल शिक्षक ही छात्रों को उनके जूनून की खोज करने मदद कर सकते है इसके अलावा भी उनके माता -पिता, बड़े भाई- बहन उनके जूनून यानि उनको सही राह दिखा कर उनको पढ़ाई के महत्व के बारे मे बताये की वह पढ़ लिखकर दुनिया के किसी भी कोने जाकर अपनी एक अलग ही मंजिल बना सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले छात्रों को किस चीज मे उनको अधिक रूचि है यदि उनको कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, प्रेन्टिग तथा डांसर आदि किसी भी विषय उनको रूचि है तो आपको उनके जूनून को उनके अंदर जाग्रति करना है और उनको उनके मंजिल तक जाने का रास्ता सिर्फ आपको दिखाना है बाकी अपने मंजिल तक पहुंचने के रास्ते छात्र खुद बना लेते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हम छात्रों क़ो उनके जूनून की खोज करने मे बहुत ही आसानी से मदद कर सकते है, इसके लिए टीचर और पेरेंट्स दोनों क़ो मदद करनी होंगी। कुछ पेरेंट्स ऐसे होते है जो आपने बच्चो के ऊपर पढ़ाई का प्रेरेसर जमाते है जिसके कारण बच्चे का मन पढ़ाई नहीं लगता है, पेरेंट्स क़ो आपने बच्चो के अंदर छुपा जूनून के बारे मे जानना चाहिए कि आपके बच्चे के अंदर पढ़ाई के अलावा क्या करने का मन है यदि बच्चे क़ो ड्राइंग करने का शौक है तो बच्चे के इस जूनून क़ो समझना चाहिए और बच्चो क़ो ड्राइंग के लिए प्रेरित करे ताकि वह अपने इस जूनून क़ो अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना ले।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए हम आपको आज इस आर्टिकल में बताते हैं कि हम छात्रों को उसके जुनून की खोज करने में उनकी मदद कैसे कर सकते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि छात्रों को जुनून की खोज करने में सबसे बड़ी मदद उनके पेरेंट्स और टीचर कर सकते हैं क्योंकि पैरंट्स को पता होता है कि बच्चों के अंदर जुनून किस तरह का छुपा होता है और उसे बाहर निकालने में कैसे हम मदद कर सकते हैं इसके अलावा टीचर को ही मालूम होता है कि छात्रों के अंदर किस तरह का जुनून छुपा है और उसे बाहर कैसे ला सकते हैं ताकि छात्र का भविष्य सुधर सके।
0 टिप्पणी