Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


ashutosh singh

teacher | पोस्ट किया |


बॉलीवुड ने भारतीय समाज को कैसे नुकसान पहुँचाया है?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


बॉलीवुड ने भारतीय समाज को नुकसान पंहुचा रहा है, क्योंकि भारतीय परम्पराओ के अनुसार बहुत सी मूवी जैसे देवी देवताओं, अपने देश के प्रति फ़िल्म पहले बनाती थी जिसको देखने पर बुजुर्गो गर्व महसूस करते है। लेकिन जैसे -जैसे समय बदला वैसे नई फिल्मे बनी और ऐसी अश्लील फ़िल्मे बनी है कि फैमली के साथ बैठ कर फ़िल्म तक नहीं देख सकते है। क्योंकि ऐसी गन्दी गन्दी फिल्मे रिलीज़ हुयी है जिसको भारत मे रह रहे समाज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है,ख़ासकर बच्चो के ऊपर क्योंकि नयी पीढ़ी के बच्चे जो समाज मे रह रहे है उन पर बॉलीवुड की अश्लील फिल्मों का अधिक दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

जैसे यहाँ पर हम हेट स्टोरी 3 की ही बात कर लेते है यह फ़िल्म भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म है, इस फ़िल्म मे जरीना खान,शरमन जोसी,करन सिंह ग्रोवरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है यह फ़िल्म 2015 को रिलीज हुयी थी, इस फ़िल्म बात करे तो इस फ़िल्म मे इतनी अधिक अश्लीलता भरी पड़ी है कि इस फ़िल्म को सिर्फ अकेले ही देख सकते है। क्योंकि इस फ़िल्म के आने से भारत मे समाज रहते है उन लोग को काफ़ी नुकसान हो रहा है, क्योंकि यही सब बॉलीवुड फ़िल्म लोग देखते है और उनके मन मे गलत भावनाए आती है, जिसके वजह से वह गलत चीजों का शिकार हो जाते है। ऐसी बॉलीवुड फिल्मे भारत के हर एक व्यक्ति पर बहुत बुरा गहरा प्रभाव डाल रही है।Letsdiskuss


1
0

');