मैं यूट्यूब में पिछले 1 साल से हूं। मुझे कविताएं लिखना,शायरियां लिखना, कहानियां लिखना, और Song lyrics लिखना पसंद है। अपनी ऐसे ही रचनाओं को मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूँ इसीलिए मैंने अपने एक दोस्त के कहने पर अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया। यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपना कांटेक्ट वीडियो या फिर जिस भी चीज की अगर आपको अच्छी खासी जानकारी है तो आप उस पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। प्रत्येक यूट्यूबर को स्टार्टिंग में अपने वीडियो पर views काफी मुश्किल से मिलते है इसका कारण यह है कि शुरुआत में यूट्यूब किसी भी चैनल को ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाता है जिसके कारण हमारे वीडियोज़ में views बहुत कम आते हैं इसीलिए अब आप भी यूट्यूब में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में धैर्य बनाना होगा अभी आप जिन बड़े यूट्यूबरों का नाम सुनते हैं जैसे कैरी मिनाटी,टेक्निकल गुरुजी इन लोगों ने भी शुरुआती तीन चार साल यूट्यूब को दिए हैं और उसके बाद कि ये लोग मिलियंस सब्सक्राइबर तक पहुंचे। आप यह कोशिश करो कि लोगों को एक अच्छा कॉन्टिनेंट प्रदान करो ये आपका कांटेक्ट ही यह तय करता है कि आपके कांटेक्ट में views कितने आते हैं और आपका चैनल कितने लोग सब्सक्राइब करेंगे। आज के समय में कई लोग मनोरंजन के जरिए बहुत ही कम समय में अपने चैनल को grow कर रहें हैं, जिसका एक कारण उनका कांटेक्ट है क्योंकि वह लोग लोगों को ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जिसे लोग काफी हद तक पसंद कर रहे हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंटरटेनमेंट के नाम पर अगर आप लोगों को उनके मन के मुताबिक कॉन्टेंट देंगे तो आपके चैनल के
Grow होने के चांसेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे। आज के समय में ज्यादातर लोग यूट्यूब पर रोस्ट वीडियोज़ या कुछ ऐसे ही mames videos बनाते है और ऐसे ही mames वीडियोज़ रातों-रात हिट हो जाती हैं अक्सर आज के समय में कहीं यूट्यूब पर अपनी वीडियो में गाली गलौज का प्रयोग लोगों को मनोरंजन कराने के लिए करते हैं जिस कारण उनका चैनल बहुत जल्द ग्रो कर जाता है, लेकिन इन सब का यह मतलब नहीं कि आप भी मनोरंजन के नाम पर ऐसे ही वीडियोस बनाओ आप यह कोशिश करो कि अच्छी वीडियो बनाओ क्योंकि हो सकता है कि अच्छी वीडियो वाला यूट्यूब चैनल थोड़ा देर में फिट हो, लेकिन अगर आपके चैनल को लोगों ने एक बार पसंद कर लिया तो आप उनकी नजर में एक अच्छे यूट्यूबर होंगे। इसके साथ ही यूट्यूब की कुछ अपनी पॉलिसीज Loading image... Loading image... होती है जो कि हर एक नए यूट्यूब पर के लिए होती है और जहां तक पैसा कमाने की बात है तो यूट्यूब पर कोई भी वीडियो डालने के बाद आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम जरूर होना चाहिए अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब है और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। यूट्यूब में आपका चैनल गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज होगा और वह इसे आपको उसका पैसा मिलेगा। इसीलिए यूट्यूब पर करियर शुरू करने से पहले आपको इन सब बातों का भी ध्यान रखना होगा। मैं अपने चैनल की बात करूं तो मैं अपनी वीडियोस को मोबाइल से ही बनाता हूं और अभी मेरे चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइब और व्यूज भी नहीं आते लेकिन अगर मैं थोड़ा धैर्य बनाये रखूंगा और ऐसे ही लगातार वीडियो बनाता रहूंगा तो हो सकता है कि एक दिन मैं भी लाखो सब्सक्राइबर पर तक पहुंचे।