teacher | पोस्ट किया | शिक्षा
Blogger | पोस्ट किया
फेसबुक आज एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जनता है और अछे से पहचानता है। फेसबुक की शुरुआत मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 2004 मे की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। धीरे धीरे फेसबुक हर एक के मोबाइल मे हो गया। फेसबुक से हम अपने जानकरो, दोस्तो, सब से जुड़ सकते है । जेसे जेसे फेसबुक आगे बड़ा उसने नये नये सुविधाओ को जोड़ा और ग्राहकों की हर सुविधा का ध्यान दिया। फिर 2013 मे फेसबुक ने फेसबुक ग्राफ की सुविधा प्रदान की । फेसबुक ग्राफ सर्च की सहायता से फेसबुक पर उपलब्ध कंटेंट को आसानी से सर्च किया जा सकता हैं। हालाकि यह फिचर लोगो को कुछ खास पसंद नहीं आया क्योकी कोई व्यक्ति नही चाहता कि उसके द्वारा लाइक की गई फोटोज कोई और देखे। यह बात सभी गोपनीय रखाना चाहते है। लेकिन इस फीचर की एक बात अच्छी है अंजान व्यक्ति आपकी वही फोटोज देख सकता हैं जो आपने पब्लिक करी हो। आगे से यह ध्यान दें की फोटोज पब्लिक है या प्राइवेट।
0 टिप्पणी