Occupation | पोस्ट किया
तार सप्तक एक काव्य संग्रह है I सचिदानन्द हीराचंद्र वात्स्यायन 'अज्ञेय 'के सम्पदान मे 4सप्तक प्राकाशित है I प्रथम तार सप्तक का प्रकाशन 1943 ई मे हुआ था I जिसमे 7कवियों के कविताये संकलित है I तार सप्तक कवियों के बारे मे _ आइये जनते है तार सप्तक के कवियों के बारे हिन्दी के 4सप्तक प्राकाशित हुए है, इनके कवियों की सूची निन्मलिखित है _
(1)प्रथम तरसप्तक के कवि _ 1)गजानन माधव मुक्ति (2)नेमीचंद्र जैन (3)भारत भूषण अग्रवाल (4) गिरिजाकुमार माथुर (5) रामविलास शर्मा I
(2) दूसरे तार सप्तक के कवि _(1) भावनी प्रसाद मिश्र (2) हरिनारायण व्यास (3) नरेश मेहता(4) धर्मवीर भारती (5) शकुंत माथुर I
(3) तीसरे तार सप्तक के कवि _ (1)कुंवर नारायण (2) केदारनाथ सिंह (3) मदन वात्स्यायन (4) प्रयाग नारायण त्रिपाठी(5) विजय देवनारायण साही I
(4) चौथे तार सप्तक के कवि_ (1)अवधेश कुमार (2)राजकुमार कुंभज (3)स्वदेश भारती (4)श्री राम वर्मा (5)सुमन राजे I
0 टिप्पणी