तार सप्तक के कवियों के बारे में बताएं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sks Jain

@ teacher student professor | पोस्ट किया | शिक्षा


तार सप्तक के कवियों के बारे में बताएं?


9
0




Occupation | पोस्ट किया


तार सप्तक एक काव्य संग्रह है I सचिदानन्द हीराचंद्र वात्स्यायन 'अज्ञेय 'के सम्पदान मे 4सप्तक प्राकाशित है I प्रथम तार सप्तक का प्रकाशन 1943 ई मे हुआ था I जिसमे 7कवियों के कविताये संकलित है I तार सप्तक कवियों के बारे मे _ आइये जनते है तार सप्तक के कवियों के बारे हिन्दी के 4सप्तक प्राकाशित हुए है, इनके कवियों की सूची निन्मलिखित है _

(1)प्रथम तरसप्तक के कवि _ 1)गजानन माधव मुक्ति (2)नेमीचंद्र जैन (3)भारत भूषण अग्रवाल (4) गिरिजाकुमार माथुर (5) रामविलास शर्मा I

(2) दूसरे तार सप्तक के कवि _(1) भावनी प्रसाद मिश्र (2) हरिनारायण व्यास (3) नरेश मेहता(4) धर्मवीर भारती (5) शकुंत माथुर I

(3) तीसरे तार सप्तक के कवि _ (1)कुंवर नारायण (2) केदारनाथ सिंह (3) मदन वात्स्यायन (4) प्रयाग नारायण त्रिपाठी(5) विजय देवनारायण साही I

(4) चौथे तार सप्तक के कवि_ (1)अवधेश कुमार (2)राजकुमार कुंभज (3)स्वदेश भारती (4)श्री राम वर्मा (5)सुमन राजे ILetsdiskuss



5
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको तार सप्तक कवि के बारे में परिचय देते हैं। तार सप्तक के संपादक अज्ञेय है। इसका प्रकाशन सन् 1943 ईस्वी में हुआ था।हम आपको नीचे तार सप्तक कवि के नाम बताने जा रहे हैं जो की निम्नलिखित है।

  • गजानन माधव मुक्तिबोध
  • नेमिचंद्र जैन
  • भारत भूषण अग्रवाल
  • प्रभाकर माचवे
  • गिरिजाकुमार माथुर
  • रामविलास शर्मा
  • अज्ञेय ।

आदि प्रमुख कवि तार सप्तक है ।

1)प्रथम तरसप्तक के कवि:- 1)गजानन माधव मुक्ति (2)नेमीचंद्र जैन (3)भारत भूषण अग्रवाल (4) गिरिजाकुमार माथुर (5) रामविलास शर्मा (2) दूसरे तार सप्तक के कवि:- (1) भावनी प्रसाद मिश्र (2) हरिनारायण व्यास (3) नरेश मेहता(4) धर्मवीर भारती (5) शकुंत माथुर।

इस प्रकार हमने ऊपर तार सप्तक के सभी कवियों के नाम बता दिए हैं। ध्यान रहे कि हमें तार सप्तक कवि कहना है ना कि सप्तक कवि क्योंकि बहुत से लोग इसे बोलने में गलती कर देते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं तार सप्तक के कवि के बारे में-तारसप्तक’एक काव्य संग्रह है, इसका प्रकाशन 1943 ई. में हुआ था। इसमें सात कवियों की कविताएँ संकलित हैं। ‘तारसप्तक’ की परिकल्पना अज्ञेय की नहीं थी, यह ‘प्रभाकर माचवे’ और ‘नेमीचंद जैन’ के दिमाग की उपज माना जाता है। तारसप्तक के प्रकाशन से ही प्रयोगवाद का प्रारंभ माना जाता है। इसलिए प्रयोगवाद के प्रवर्तन का श्रेय ‘अज्ञेय’ को दिया जाता है।

प्रथम तार सप्तक के कवि -1) प्रभाकर माचवे (1917-1991),(2) गिरिजा कुमार माथुर ( 1918 से 1994ई.),3) भारत भूषण अग्रवाल(1919-1975 ई.)

द्वितीय तर सप्तक के कवि -(1) भवानी प्रसाद मिश्र (1913-1985ई.)

(2) धर्मवीर भारती (1926-1997ई.)

3) नरेश कुमार मेहता(1924-2000ई.)

(4) रघुवीर सहाय (1929-1990ई.)

तृतीय तार सप्तक के कवि -(1) प्रयाग नारायण त्रिपाठी (1919ई.)

(2) विजय देवनारायण शाही( 1924-1982)

(3) कुंवर नारायण सिंह ( 1927 से 2017ई.)Letsdiskuss


5
0

');