Others

दिल्ली के बारे में क्या बुरे तथ्य हैं?

M

| Updated on November 25, 2021 | others

दिल्ली के बारे में क्या बुरे तथ्य हैं?

2 Answers
330 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 25, 2021

दिल्ली के बारे मे बहुत से बुरी चीज़े देखने को मिलती है। दिल्ली मे कोरोना महामारी के चलते वहां पर गर्मी टाइम ऑक्सीजन लेवल की इतनी कमी हो गई थी कि वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ रहे थे। तथा वहां का हाल बहुत बुरा है क्योंकि मरीजों को हॉस्पिटल मे एडमिट करने के लिए जगह भी कम पड़ रही थी।

दिल्ली के लोगो अंदर एक सबसे बुरी आदत देखने को मिली है। क्योंकि वहां जैसे कोरोना खत्म हो गया हो क्योंकि वहां के लोग सड़को पर बिना मास्क लगये हुए पैदल चल रहे है, उनको जरा सा भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है कोरोना के बनाये गये नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए नियमों पालन करे।

Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on November 25, 2021

दिल्ली के सबसे बड़े तथ्य यह है क़ी इसे प्रदूषण दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ने के लिए दिवाली के पटाखों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और वही दूसरे वर्ग में इसके लिए उन सभी कारकों को सामने रख रहा है जो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है और करो ना महामारी के चलते इन्हें ऑक्सीजन की भी कमी काफी कुछ ज्यादा सहन करनी पड़ गई थी और आज भी देखो तो यह कोरोनावायरस के चलते हुए भी रास्तों पर सड़कों पर बिना मार्क्स लगाए हुए पैदल चलते नजर आ रहे हैं.।Loading image...

1 Comments
दिल्ली के बारे में क्या बुरे तथ्य हैं? - letsdiskuss