कोरोना से ठीक होने के बाद इस बीमारी के क...

S

| Updated on July 12, 2021 | Health-beauty

कोरोना से ठीक होने के बाद इस बीमारी के क्या साइड इफेक्ट है?

1 Answers
827 views
P

@pritysingh8243 | Posted on July 12, 2021

एक शोध में पता चला है कि कोरोना से ठीक हुए ज्यादातर मरीजों में साइड इफेक्ट होते हैं जो ऐसे हैं

थकान
कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों में थकान का साइड इफेक्ट पाया गया है कोरोनावायरस से ठीक होने के कई हफ्तों बाद या महीनों के बाद भी थकान और कमजोरी का महसूस होना चिंता का विषय बन गया है कोरोना से ठीक हुए मरीजों में एक शोध के बाद पता चला है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों मे 60% लोगों में थकान कमजोरी सुस्ती की शिकायत पाई गई है

सांस लेने में तकलीफ
कोविड-19 का दूसरा सबसे आम साइड इफेक्ट सांस लेने में तकलीफ और धड़कनों का तेज होना माना गया हैँ कोरोंना से ठीक होने के कई हफ्तों बाद भी सांस लेने में तकलीफ़ और धड़कनों के तेज होने की शिकायत पाई गई है

तनाव और बेचैनी
कोरोंना वायरस से ठीक हुए मरीजों में ऐसा देखा जा रहा है कि बेचैनी और तनाव लंबे समय तक उनका पीछा नहीं छोड़ती है

याददाश्त का कमजोर होना
कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों में न्यूरोसाइकोलॉजिकल संबंधित लक्षण महसूस किए गए हैं

0 Comments