Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


| पोस्ट किया |


कोरोना से ठीक होने के बाद इस बीमारी के क्या साइड इफेक्ट है?


1
0




prity singh | पोस्ट किया


एक शोध में पता चला है कि कोरोना से ठीक हुए ज्यादातर मरीजों में साइड इफेक्ट होते हैं जो ऐसे हैं

थकान
कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों में थकान का साइड इफेक्ट पाया गया है कोरोनावायरस से ठीक होने के कई हफ्तों बाद या महीनों के बाद भी थकान और कमजोरी का महसूस होना चिंता का विषय बन गया है कोरोना से ठीक हुए मरीजों में एक शोध के बाद पता चला है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों मे 60% लोगों में थकान कमजोरी सुस्ती की शिकायत पाई गई है

सांस लेने में तकलीफ
कोविड-19 का दूसरा सबसे आम साइड इफेक्ट सांस लेने में तकलीफ और धड़कनों का तेज होना माना गया हैँ कोरोंना से ठीक होने के कई हफ्तों बाद भी सांस लेने में तकलीफ़ और धड़कनों के तेज होने की शिकायत पाई गई है

तनाव और बेचैनी
कोरोंना वायरस से ठीक हुए मरीजों में ऐसा देखा जा रहा है कि बेचैनी और तनाव लंबे समय तक उनका पीछा नहीं छोड़ती है

याददाश्त का कमजोर होना
कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों में न्यूरोसाइकोलॉजिकल संबंधित लक्षण महसूस किए गए हैं


0
0

');