| Updated on July 28, 2022 | Food-Cooking
खीरे को खाने का सबसे बड़ा नुकसान क्या हो सकता है?
@saurabhkumar9631 | Posted on May 22, 2021
वैसे तो खीरा खाने से कोई नुकसान नहीं होता है अगर इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए तो खीरा में पानी की मात्रा अधिक होती है इसमें 95% पानी पाया जाता है। इसका तासीर ठंडा होता है। जिन व्यक्तियों को खांसी सर्दी जुखाम इस्नोफीलिया दमा कफ आदि की बीमारी हो तो उन्हें खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। खीरे में कई गुण पाए जाते हैं लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन नहीं पाया जाता और विटामिन भी बहुत कम मात्रा में पाया जाता है खीरा भोजन में रफेज की पूर्ति करता है जिससे मल बनने में सहायता मिलती है।Loading image...
खीरा हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है ! खीरे का जूस पीने से हमारे शरीर में एम्नियटी बढ़ती है! रोजाना खीरे का सलाद खाने से हमारा चेहरा भी अच्छा दिखता है! खीरे का फेस पैक बनाकर भी हम अपने चेहरे पर लगा सकते है जो हमारे दाग धब्बों को साफ करता है! लेकिन खीरे को रात में नहीं खाना चाहिए! क्योंकि, इसको खाने से हमें रात में बार बार बाथरूम जाना पड़ सकता है और हमारा पेट भारी भारी सा लगता है ! खीरे को हमेशा हमें दोपहर में खाना चाहिए! क्योंकि, खीरे में 95% से ज्यादा पानी पाया जाता है जिसे हम रात मे आसानी से नहीं पचा सकते है!Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on July 28, 2022
वैसे तो ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम मे खीरा खाना पसंद करते है, लेकिन खीरा खाने वाले लोगो के लिए ठंडी हो चाहे, गर्मी वह हर मौसम खीरा खाना पसंद करते है। लेकिन वही कुछ लोग ठंडी मौसम मे दिन मे 3-6 खीरा खा लेते है,जिससे सेहत को काफ़ी नुकसान हो सकता है क्योंकि खीरे की तासीर ठंडी होती है इसलिए हमें खीरे का अधिक मात्रा मे सेवन नहीं करना चाहिए। यदि हम खीरे अधिक मात्रा मे सेवन करते है तो सर्दी, जुकाम, बुखार हो सकता है इसके अलावा अग्नशाय, मूत्राशय,लिवर, किडनी फेल होने की संभावना हो सकती है।Loading image...