Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Kush Kumar

Student | पोस्ट किया |


खीरे को खाने का सबसे बड़ा नुकसान क्या हो सकता है?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


खीरा हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है ! खीरे का जूस पीने से हमारे शरीर में एम्नियटी बढ़ती है! रोजाना खीरे का सलाद खाने से हमारा चेहरा भी अच्छा दिखता है! खीरे का फेस पैक बनाकर भी हम अपने चेहरे पर लगा सकते है जो हमारे दाग धब्बों को साफ करता है! लेकिन खीरे को रात में नहीं खाना चाहिए! क्योंकि, इसको खाने से हमें रात में बार बार बाथरूम जाना पड़ सकता है और हमारा पेट भारी भारी सा लगता है ! खीरे को हमेशा हमें दोपहर में खाना चाहिए! क्योंकि, खीरे में 95% से ज्यादा पानी पाया जाता है जिसे हम रात मे आसानी से नहीं पचा सकते है!Letsdiskuss


2
0

student | पोस्ट किया


अगर देखा जाये तो खीरा खाने का कोई नुकसान नही है अगर खीरा सिमित मात्रा मै खाया जाये तो अगर मानव किसी भी चीज को हद से जादा खा लेता है तो उसे उस चीज को पचाने मैं दिक्कत आती है, खीरा ठंडा होता हे तो इसे अगर ठंड मै कम ही खाया जाये तो अच्छा रहेगा, खीरा खाने से त्वचा निखरती है, और इसे मल बने मै असानी होतीं है


2
0

Occupation | पोस्ट किया


वैसे तो ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम मे खीरा खाना पसंद करते है, लेकिन खीरा खाने वाले लोगो के लिए ठंडी हो चाहे, गर्मी वह हर मौसम खीरा खाना पसंद करते है। लेकिन वही कुछ लोग ठंडी मौसम मे दिन मे 3-6 खीरा खा लेते है,जिससे सेहत को काफ़ी नुकसान हो सकता है क्योंकि खीरे की तासीर ठंडी होती है इसलिए हमें खीरे का अधिक मात्रा मे सेवन नहीं करना चाहिए। यदि हम खीरे अधिक मात्रा मे सेवन करते है तो सर्दी, जुकाम, बुखार हो सकता है इसके अलावा अग्नशाय, मूत्राशय,लिवर, किडनी फेल होने की संभावना हो सकती है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


वैसे तो खीरा खाने से कोई नुकसान नहीं होता है अगर इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए तो खीरा में पानी की मात्रा अधिक होती है इसमें 95% पानी पाया जाता है। इसका तासीर ठंडा होता है। जिन व्यक्तियों को खांसी सर्दी जुखाम इस्नोफीलिया दमा कफ आदि की बीमारी हो तो उन्हें खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। खीरे में कई गुण पाए जाते हैं लेकिन इसमें कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन नहीं पाया जाता और विटामिन भी बहुत कम मात्रा में पाया जाता है खीरा भोजन में रफेज की पूर्ति करता है जिससे मल बनने में सहायता मिलती है।Letsdiskuss


2
0

');