teacher | पोस्ट किया | शिक्षा
prity singh | पोस्ट किया
साक्षात्कार एक निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए आयोजित विचारों का आदान-प्रदान है साक्षात्कार चयन का एक प्रमुख साधन है साक्षात्कार की तकनीक में साक्षात्कार लेने वाला तथा आवेदक एक दूसरे से ज्ञान का आदान प्रदान करते हैं किसी उद्देश्य हेतु किया गया गहन वार्तालाप ही साक्षात्कार है साक्षात्कार दो व्यक्तियों के बीच एक सामाजिक स्थिति की रचना करता है इसमें प्रयुक्त मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया के अंतर्गत दोनों व्यक्तियों को परस्पर प्रति उत्तर देने पड़ते हैं अगर हमें किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी चाहिए वह किस प्रकार से काम करता है वह कितना पढ़ा लिखा है वह किसी काम को सही ढंग से कर सकता है या नहीं इस विषय में जाने के लिए हमें उस व्यक्ति के साथ साक्षात्कार करना पड़ता है साक्षात्कार तकनीकी के कई उद्देश्य उद्देश्य को निरंतर ध्यान में रखकर ही साक्षात्कार की प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकता है साक्षात्कार कई प्रकार के हो सकते हैं चयनात्मक साक्षात्कार शोध साक्षात्कार निदानात्मक साक्षात्कार उपचारात्मक साक्षात्कार तथ्य संकलन साक्षात्कार जब साक्षात्कार का उपयोग किसी भी जीविका में नवीन नियुक्ति हेतु चयन के लिए किया जाता है तो इस प्रकार के साक्षरता को चयनात्मक साक्षात्कार कहा जाता है शोध आत्म साक्षात्कार इस प्रकार के साक्षात्कार में किसी विषय पर विभिन्न व्यक्तियों के विचारों को जानने का प्रयास किया जाता है इस प्रकार साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति की रूचि उन तथ्यों में होती है जो कि साक्षात्कार देने वाले के विचारों में सम्मिलित है निदानात्मक साक्षात्कार इस प्रकार के साक्षात्कार के माध्यम से साक्षात्कार का बालक या किसी व्यक्ति की समस्या के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करता है उपचारात्मक साक्षात्कार साक्षात्कार के बाद जब किसी छात्र की समस्या का उसके विषय में सूचना एकत्र कर ली जाती है तो उपचारात्मक साक्षात्कार व्यक्ति से इस प्रकार का वार्तालाप किया जाता है कि उसको अपनी चिंता तथा समस्याओं से मुक्त किया जा सके तथा समायोजन सही तरीके से किया जा सके तथ्य संकलन साक्षात्कार साक्षात्कार में व्यक्ति या व्यक्तियों के समुदाय से मिलकर संकलित किए जाते हैं शिक्षक द्वारा छात्रों के संबंध में एकत्रित करते हैं
0 टिप्पणी