Blogger | पोस्ट किया
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आज हर एक की पहली पसंद बना हुआ है। बड़े तो बड़े बच्चों मे भी क्रिकेट का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है। क्रिकेट मे कई नियम भी होते है जिसका पालन करना होता है तथा उन्हे मानना पड़ता है उन्ही मे से एक है DLS नियम यानि डकवर्थ - लुइस नियम। इस नियम मे की क्रिकेट मे तब जरूरत पड़ती है जब मैच किसी कारण वश रुक गया हो जेसे तेज़ बारिश आई हो और काफि समय खराब हुआ हो ऐसे में इस नियम का प्रयोग करके मैच को निर्णय तक पोहचया जाता हैं।
0 टिप्पणी