पेट को समतल करने के लिए हम कई प्रकार के योग कर सकते हैं जिनके माध्यम से हमारे पेट की चर्बी पीघल कर धीरे-धीरे बाहर निकल आएगी। ऋषि पतंजलि ने कई योग बताए हैं जिनके द्वारा हम पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं इनमें कपालभाति को उन्होंने विशेष स्थान दिया है। इसके अलावा हम भुजंगासन, हलासन, चक्रासन आदि के माध्यम से भी चर्बी कम कर सकते हैं। योग एकदम से कोई भी कार्य नहीं करता इसका प्रभाव धीरे-धीरे शरीर पर दिखाई देता है योग को लगातार करना पड़ता है।
0 टिप्पणी
student | पोस्ट किया
पश्चिमोत्तानासन आसन पेट को समतल करने के लिए एक अच्छा योगासन है इससे हमारे पेट पेट को कम कर सकते है इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप जमीन पर बैठे जाये अब आप दोनों पैरों को सामने फैलाए और अपनी पीठ की पेशियों को एकदम ढीला छोड़ दें और धीरे-धीरे सांस ले और और अपने हाथो को उपर लेकर जाये फिर सांस छोड़ते हुए आगे की और झुके इसी तरह तीन से चार सेट कर सकते हैं
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पेट को समतल करने के लिए हमें सबसे अच्छा रोजाना ही व्यायाम करना चाहिए। रोज व्यायाम करने से हमारे योगासन एवं पाचन तंत्र की समस्या दूर होती है और इसके साथ-साथ गैस कब्ज की भी शिकायत दूर होती है। जिसके कारण पेट हमारा समतल होता है और पेट की चर्बी बहुत ही कम हो जाती है।और ऋषि पतंजलि ने कई योग भी बताए हैं जिनके द्वारा हम पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं इनमें कपालभाति को उन्होंने विशेष स्थान दिया है। इसके अलावा हम भुजंगासन, हलासन, चक्रासन आदि के माध्यम से भी चर्बी कम कर सकते हैं। और ये योग हमारे शरीर को खुद ही धीरे-धीरे असर होने लगे गे.।
0 टिप्पणी
रिफाइंड कार्ब्स को सीमित करें
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पेट की चर्बी को कम करने के लिए कई सारे योग होते हैं जिनको करने से हमारा पेट बिल्कुल समतल हो जाता है तो चलिए हम बताते हैं कि आप कौन-कौन से योग करके पेट को समतल कर सकते हैं वज्रासन, हलासन, कपालभाति, इन सभी योगा को आप अपने जीवन में नियमित रूप से शामिल करने से पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं।
मालासन :- इस योगा को करने से पेट और पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आता है इस आसन को रोज करने से पेट दर्द घुटनों और जोड़ों का दर्द, पीठ का दर्द, कम होता है और साथ ही इसे रोजाना करने से पेट की चर्बी भी कम हो जाती है।
0 टिप्पणी