Others

अच्छे कोलेस्ट्रॉल और बुरे कोलेस्ट्रॉल के...

A

| Updated on June 3, 2022 | others

अच्छे कोलेस्ट्रॉल और बुरे कोलेस्ट्रॉल के बीच अंतर क्या है?

3 Answers
439 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on June 2, 2022

कोलस्ट्रोल एक मोमी पदार्थ है , जो खाने में पाया जाता है । हमारे शरीर के कामकाज में इस कोलस्ट्रोल का बहुत महत्व है । कैलोरी के अधिक सेवन से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है। बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग का कारण बन सकता है । अच्छा कोलेस्ट्रॉल और खराब कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल होते हैं जो शरीर में होते हैं। कोलस्ट्रोल हमारे शरीर में हार्मोन भी पैदा करता है ।

Loading image...

बताया जाता है कि अच्छा कोलस्ट्रोल उच्च घनत्व वाले पदार्थ में पाया जाता है । और खराब कोलस्ट्रोल कम घनत्व वाले पदार्थ में पाया जाता है । अच्छे कोलेस्ट्रॉल और खराब कोलेस्ट्रॉल के बीच मुख्य अंतर यह है किअच्छा कोलेस्ट्रॉल एलडीएल को रक्त से बाहर निकालता है, धमनियों की दीवारों पर कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को रोकता है जबकि खराब कोलेस्ट्रॉल धमनियों की दीवारों पर बनता है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस होता है । अच्छा कोलस्ट्रोल के बारे में कहा जाता है कि वह रक्त से खराब कोलेस्ट्रॉल को यकृत में ले जाकर हृदय को लाभ पहुंचाता है। इसे एचडीएल भी कहा जाता है । आपको बता दें कि अच्छे कोलेस्ट्रॉल में कण का घनत्व अधिक होता है, इसलिए इसे उच्च घनत्व भी कहा जाता है।

वहीं खराब कोलेस्ट्रॉल एक ऐसे कोलेस्ट्रॉल को संदर्भित करता है जो हृदय रोग के जोखिम को बढ़ाता है। इसे एलडीएल भी कहते हैं। एलडीएल हृदय रोग के विकास का एक महत्वपूर्ण मार्कर है। यह धमनियों को बंद कर देता है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस हो जाता है। एथेरोस्क्लेरोसिस हृदय रोग की ओर जाता है। समान्य रूप से हम कह सकते है कि यह हमारे शरीर के लिए फायदेमंद भी है और नुकसानदायक भी । वही अच्छे कोलस्ट्रोल का घनत्व खराब कोलस्ट्रोल के घनत्व से अधिक होता है ।

Loading image...


हम इन कोलस्ट्रोल को इस तरह से भी समझ सकते है कि हमारे शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल होते हैं । एक होता है खराब प्रकार का कोलेस्ट्रॉल, जो विभिन्न बीमारियों और रोगों का कारण बनता है, और फिर दूसरा आता है अच्छे प्रकार एक कोलेस्ट्रॉल, जो वास्तव में हमारे समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। अगर आप अच्छी और ताजी चीजें खायेंगे तो आपका स्वास्थ सही रहेगा वहीं अगर आप कुछ खराब चीजें खा रहें है तो आपको कुछ दिनों में ही दिक्कत होने लगेगी । अच्छे और बुरे कोलेस्ट्रॉल अणुओं से बनते है जो कि दोनों वसा, या लिपिड, और प्रोटीन के होते हैं।

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on June 2, 2022

आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि अच्छे कोलेस्ट्रॉल और बुरे कोलेस्ट्रॉल में क्या अंतर है।

अच्छे कोलेस्ट्रॉल- अच्छे कोलेस्ट्रॉल उच्च घनत्व, एवं लिपोप्रोटीन, एचडीएल के नाम से जाने जाते हैं।

अच्छे कोलेस्ट्रॉल लिपोप्रोटीन के सहायक अणु होते हैं।

अच्छे कोलेस्ट्रॉल धमनियों के दीवारो के निर्माण को रोकता है।

बुरे कोलेस्ट्रॉल - धमानियो की दीवारों पर बनता है।

बुरे कोलेस्ट्रॉल लिपोप्रोटीन्स एवं एलडीएल के नाम से जाने जाते है.।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 3, 2022

अच्छे कोलेस्ट्रॉल और बुरे कोलेस्ट्रॉल में अंतर :-

हमारे रक्त में पाए जाने वाले 20 से 25% हिस्सा गुड कोलेस्ट्रॉल का होता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है एचडीएल को गुड कोलेस्ट्रॉल इसलिए भी कहते हैं क्योंकि यह शरीर में इसकी अधिकता दिल के दौरे से बचाती है। अब बात करते हैं खराब कोलेस्ट्रॉल की खराब कोलेस्ट्रोल एक प्रकार के कोलेस्ट्रोल को संदर्भित करता है। जिसकी वजह से ह्रदय रोग का जोखिम बढ़ जाता है हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैड कोलेस्ट्रॉल में प्रोटीन की मात्रा कम पाई जाती है और फैट अधिक पाया जाता है।Loading image...

1 Comments