Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


abhishek rajput

Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |


भारत के प्रधान मंत्री का वेतन क्या है?


4
0




| पोस्ट किया


भारत के प्रधानमंत्री को प्रति माह ₹1, 60, 000 रुपये की सैलरी प्रदान की जाती है इसमें से 50,000 रूपए बेसिक सैलरी है और संसद भत्ता 45,000 रुपए मिलता है और इसके साथ ही व्यय भत्ता 3000 रुपए साथ ही 2000 रुपए रोजाना भत्ता मिलता है जो महीने में 61,000 रुपए होता है । इन्हीं सब को मिलाकर ₹1, 60, 000रुपये मासिक सैलरी होती है प्रधानमंत्री को यह सैलरी वर्ष 2012 से मिल रही है.।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


भारत के प्रधानमंत्री का वेतन :- भारत के प्रधानमंत्री का वेतन एक महीने मे 2लाख रुपए है जिसमें से 160000 पीएम नरेंद्र मोदी को इन हैंड मिलती है जिसमें से 50000 बेसिक सैलरी है निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45000 है रोज का भत्ता दो हजार रुपए है यानी की महीने का 62000 और व्यय भत्ता 3000 है यानी कि कुल मिलाकर 1 महीने का वेतन 160000 है। राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री उनकी वेतन का 30% हिस्सा कट जाता है आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत की सुप्रीम कोर्ट से भी कम भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी होती है। पीएम नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति 1,75,63,618 है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


भारत के प्रधानमंत्री का वेतन प्रतिमाह 1,60,000 रुपए की सैलरी मिलती है इसमें से 50,000 रूपए बेसिक सैलरी है इसके व्यय भत्ता 3000 रुपए और संसद भत्ता 45,000 रुपए मिलता है साथ ही 2000 रुपए रोजाना भत्ता मिलता है जो महीने में 61,000 रुपए होता है
प्रधानमंत्री को जीवन भर के लिए आवास फ्री में दिया जाता है इसके अलावा चिकित्सा सुविधा, फ्लाइट टिकट और पहले से 5 वर्षों के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा आदि की सुविधा होती है!

Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमारे भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी एक महीने मे लगभग 1,60,000 रुपये होती है! जिसमे से 50,000 रुपये बेसिक सैलरी कहलाती है। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री को व्यय भत्ता 3000 रुपये और सांसद के द्वारा दिया भत्ता 45,000 रुपये प्राप्त होता है । साथ ही प्रधानमंत्री को 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी प्राप्त होता है, जो महीने का 61,000 रुपये टोटल हो जाता हैं! इसके अलावा उनको रहने के लिए घर,गाड़ी आदि सुविधाएं भी दी जाती हैं!Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


भारत के प्रधानमंत्री का वेतन: भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 1 महीने में दो लाख रुपए है जिसमें से 160000 पीएम नरेंद्र मोदी को इन हैंड दिए जाते हैं। हालांकि इस सैलरी पैकेज में कई सारी चीजें शामिल होते हैं। जिसमें से 50000 की बेसिक सैलेरी, 45000 निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, प्रतिदिन भत्ता ₹2000 और ₹3000 बाय भत्ता मिलता है। जो महीने में ₹61000 होता है।

प्रधानमंत्री को जीवन भर के लिए आवास फ्री में दीया जाता है इसके अलावा चिकित्सा सुविधा फ्लाइट टिकट और पहले से 5 वर्षों के लिए मुक्त ट्रेन यात्रा आदि की सुविधा होती हैं।Letsdiskuss


2
0

');