student | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
किसी भी अवार्ड से नवजा जाना हर किसी के लिए गर्व की बात होती है खास तौर पे तब जब आप उस रास्ते पर बहुत उचाईयों पर हो और कौई आपकी मेहनत और काबिलियत को समझे उसे ही देखते हुए आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की विक्टोरियन सरकार ने बॉलीवुड अभीनेता शाहरुख़ खान को सिनेमा मे उत्कृष्टता पुरुस्कार यानि 'एक्सिलेंस इन सिनेमा ' अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरुख़ खान को यह अवार्ड फिल्म जगत मे महत्वपूर्ण योगदान देने मिला है।
0 टिप्पणी