@letsuser | पोस्ट किया |
Youtuber | पोस्ट किया
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध है और आए दिन कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर के चर्चे न्यूज़पेपर और सोशल मीडिया पर छपते रहते हैं।लेकिन कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां से भी रही जो शादीशुदा मर्दों से अफेयर के कारण चर्चित रही। इसमें सबसे पहला नाम कंगना रनौत का आता है, कंगना जो कि एक समय अभिनेता रितिक रोशन के प्यार में पड़ चुकी थी। रितिक रोशन जो की पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम सुजैन है, लेकिन अब ऋतिक और सुजैन का डिवोर्स हो चुका है। इस लिस्ट में दूसरा नाम परवीन बॉबी का आता है। अपने जमाने में मशहूर अभिनेत्री रही परवीन बॉबी एक समय में प्रोडूसर महेश भट्ट के प्यार में पड़ चुकी थी। महेश भट्ट जो कि पहले से ही शादीशुदा थे इसीलिए इन दो के रिश्ते ज्यादा चल नहीं पाए। इस बीच में तीसरा नाम तब्बू का आता है, 90 के दशक में तब्बू साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के प्यार में पागल हो चुकी थी, जानकारी के लिए आपको बता दें कि उस समय नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन बावजूद इसके तब्बू नागार्जुन के प्यार में पड़ चुकी थी। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी एक समय में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई की दीवानी हो चुकी थी, मनोज बाजपाई जो कि पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन बावजूद इसके शमिता शेट्टी मनोज बाजपाई को पसंद करती थी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अगर कोई आपसे प्यार करता है, तो वह आपके साथ धोखा करेगा ही नहीं और यदि वह धोखा करता है तो इसका मतलब है वह आपके प्यार के काबिल नहीं था।
कभी प्यार कभी ब्रेकअप की सुर्खियां बनती ही रहती है। अब देखते हैं कि किन-किन लोगों के साथ ऐसा हुआ है। यहां कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है जिन्होंने पहले से शादीशुदा शख्स से दिल लगा लिया। प्यार तो किया लेकिन कभी शादी नहीं की शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल जिसके कारण यह अभिनेत्रियां आज तक कुंवारी ही है। यह फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां के लोग हमेशा अक्सर अपनी जीवन से जुड़ी बातें घर-घर में चर्चा का विषय बना देते हैं।
इन अभिनेत्रियों का इश्क परवान तो चढ़ा पर कभी पूरा ना हो सका –--
दिव्या दत्ताः
बॉलीवुड में वह फिल्म ‘वीर जारा’ से लाइम लाइट में आई। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती है। दिव्या दत्ता की उम्र हो चुकी है लेकिन शादी नहीं की।
अमीषा पटेलः
‘कहो ना प्यार है’ ‘गदर’ जैसी कामयाब फिल्म करने के बाद निर्माता विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रही। अब दोनों अलग हो चुके हैं, अमीषा पटेल शादीशुदा नहीं है।
नग्माः
भारत के सफल पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से नाम जुड़ा है नगमा का लेकिन अब कांग्रेस के लीडर बनी है। लेकिन आज भी शादीशुदा नहीं है।
तब्बूः
इन महान हस्तियों से जुड़ा तब्बू का नाम वैसे तो एक वक्त था तब वह बेहद टैलेंट अभिनेत्री थी। उसका नाम मेकर शाहिद नाडियावाला से जुड़ा, पर बाद में ब्रेकअप हो गया फिर दक्षिण के एक्टर नागार्जुन के साथ भी जुड़ा, लेकीन सच तो यह है कि तब्बू आज भी अकेली है।
सुष्मिता सेनः
अधूरे प्यार के साथ आज तक शादी नहीं की पर मातृत्व का सुख भी भोग रही है। विश्व सुंदरी रही सुष्मिता सेन ने कामयाब फिल्म बड़े अभिनेताओं के साथ की है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर एक सिंगल मदर का सुख भी उठाया है। परंतु शादी नहीं की है।
अनु अग्रवालः
अनु अग्रवाल का चेहरा एक हादसे में बिगड़ गया था। उसके बाद वह कई समय तक नजर नहीं आई। वह आशिकी जैसी ब्लॉक ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ी पर उम्र हो चुकी है दर्शकों का प्यार तो मिला पर वह शादी नहीं की।
सुलक्षणा पंडितः
संजीव कुमार अभिनेता से सुलक्षणा पंडित बेहद प्यार करते थी। उनसे शादी भी करना चाहती थी। लेकिन संजीव कुमार ने सुलक्षणा पंडित का प्रपोजल ठुकरा दिया जिससे उसका दिल टूट गया। सुलक्षणा पंडित अपने समय के बड़े अभिनेताओं के साथ काम किए पर अपनी जिंदगी तन्हा ही गुजार दी।
परवीन बॉबीः
परवीन बाबी एक ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से गिनी जाती है। परवीन बॉबी का नाम महेश भट्ट से और अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़ी हस्तियों से जुड़ा। पर उन्होंने भी किसी से शादी नहीं की।
सुरैयाः
सुरैया ने जाने-माने हस्ती अभिनेता देवानंद से बेहद प्यार किया। पर मां के दबाव के कारण उसकी शादी देवानंद से नहीं हो पाई इसलिए सारी जिंदगी तन्हा गुजार दी।
नंदाः
नंदा एक खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती है, उसकी सगाई फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई से हुई। लेकिन शादी से पहले ही मनमोहन देसाई जी का एक दुर्घटना में मौत हो गया। उसके बाद नंदा ने शादी नहीं की।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
शादीशुदा मर्दो के इश्क़ मे पड़कर कौन - कौन सी अभिनेत्रियां आज भी कुंवारी बैठी है, आईये जानते हैं, बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्री हैं जो शादी तो रचाई है I कुछ ऐसे भी अभिनेत्री है जो प्यार किया लेकिन कभी शादी नहीं किया क्योंकि उनको शादी शुदा मर्दो से प्यार होने के कारण वह आज भी कुंवारी बैठी है I
(1) शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को ऐसे सब से प्यार हुआ जोपहले से शादीशुदा थे उनका नाम मनोज बाजपेयी थे I
Image Source Google
(2) आशा पारेख अपने ज़माने के डायरेक्टर प्रड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार किया करती थी I नासिर पहले से ही शादीशुदा थे, उनकी शादी आयशा हुसैन हुयी थी I आशा पारेख ने बायोग्राफी मे बताया की नासिर हुसैन की ना हो सकी इसलिए वह आज भी कुँवारी बैठी है I
Image Source Google
(3) परवीन बेबी को महेश भट्ट से प्यार हुआ लेकिन महेश भट्ट पहले शादीशुदा थे, महेश भट्ट अपनी पत्नी को बिना तलाक दिए परवीन बेबी के साथ रह रहे थे, कुछ दिन रहे उसके बाद वह अपनी पत्नी के पास वापस चले गये, जिसके वजह से परवीन बेबी उनके प्यार नहीं भुला सकी और आज भी कुँवारी बैठी है I
Image Source Google
(4) तब्बू का नाम सुपरस्टार नागाअर्जुन के साथ काफ़ी चर्चा चल रही थी, पहली से ही शादीशुदा थे I उनको bhi नागाअर्जुन से प्यार कर बैठी और उनके साथ ना होने के कारण वह उनके प्यार को लेके कुँवारी रह गई I
Image Source Google
(5) सुस्मिता सेन भी शादीशुदा विक्रम भट्ट से दिल लगा बैठी थी कुछ दिन बाद दोनों का ब्रेकअप होगयाI विक्रम भट्ट से अलग होने बाद सुष्मिता सेन को दोबारा प्यार तो हुआ, लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं किया आज कुँवारी बैठी है
Image Source Google
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास जो किसी को भी किसी से भी हो सकता है प्यार के लिए धर्म जाति वर्ग उम्र आदि चीजें मायने नहीं रखती। प्यार तो बस दिलों के मिलने से ही हो जाता है। कई बार लोगों का प्यार मुकम्मल होता है लेकिन कई बार लोगों का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाता। ऐसे ही कुछ अनोखे प्यार के किस्से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे भी है। कुछ अभिनेत्रियों ऐसी है जिन्हे सच्चा प्यार हुआ पर उनकी शादी ना हो पाए इसलिए वो उम्र भर कुंवारी ही रही।
अभिनेत्री आशा पारेख फिल्म मेकर नासिर हुसैन से बहुत प्यार करती थी। पर उनकी शादी ना हो पाए इसलिए वह उम्र भर कुंवारी रही। और इस किस्से का जिक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा में भी किया।
फिल्म बागी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नगमा के बारे मे ये कहा जाता है की वो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से प्रेम करती थी। पर उनका विवाह नहीं हुआ। इसके साथ ही उनके प्यार के चर्चे रवि किशन के साथ भी थे पर इनसे भी उनका विवाह नहीं हो पाया। और आज तो वह लगभग 47 साल की है और अभी तक कुंवारी है।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी प्यार की वजह से चर्चा में रहती थी। उनके जीवन में डैनी कबीर बेदी व महेश भट्ट जैसे लोग आए। मगर किसी से उनकी शादी नहीं हुई।
बॉलीवुड की एक और प्रसिद्ध एक्ट्रेस तब्बू को भी साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से प्यार हुआ। पर उनकी भी शादी नहीं हुई। यह भी कहा जाता है कि नागार्जुन से शादी ना होने की वजह से तब्बू आज तक कुंवारी है।
https://www.telegraphindia.com/entertainment/tabu-is-ms-versatile/cid/1690342#
0 टिप्पणी