Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


asif khan

student | पोस्ट किया |


कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बीच आप कौन सा COVID वैक्सीन लेंगे?


34
0




Youtuber | पोस्ट किया


कोविड-19 वायरस ने पूरे विश्व में काफी लोगों की जान ली है लेकिन अब कोरोनावायरस की वैक्सीन पूरे विश्व के अलग-अलग राष्ट्रों के साथ हमारे देश ने भी बना ली हैं और तेजी से कोरोना वैक्सीन को लोगों को लगाया जा रहा है। यहां पर हम बात करेंगे कोविशील्ड और कोवैक्सीन मैं से बेहतर वैक्सीन कौन सी है।

जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियां हैं उन लोगों के लिए स्पेशली कोविशील्डवैक्सीन बनाई गई है इसे Astrazeneca के साथ मिलकर सिरम इंस्टीट्यूट पुणे ने बनाया है। तो वहीं दूसरी वैक्सीन है कोवैक्सीन जिससे भारत बायोटेक ने हैदराबाद में बनाया है। कोवैक्सीन एडिनोवायरस के ऊपर कुछ कोविड -19 के पार्ट को लेकर बनाई गईं है जिससे वैक्सीन लगाने से हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर बेहतर हो सके और हम इस वायरस से बच सकें। तो वहीं कोवैक्सीन की बात करे तो वैक्सीन किसी भी प्रकार के वायरस को हमारे शरीर में घुसने से रोकती है। विशेषकर कोविड-19 वायरस के लिए ही इसे बनाया गया है।

दोनों वैक्सीन के कोई भी साइटइफेक्ट नहीं है लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों को बॉडी पेन, हल्का बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है जो कि एक आम बात है वैक्सीन लगाने के बाद इस तरह की समस्या केवल 2 दिनों तक रहती है और उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाता है।

कोविशील्ड लगाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट जैसे ही नसों में दर्द, दिमाग में दर्द, बुखार इस तरह के कुछ केस मिले हैं तो वहीं कोवैक्सीन के कोई भी साइड इफेक्ट अभी तक देखने को नहीं मिले हैं।

कोवैक्सीनिया या कोविशील्ड में से यह नहीं कहा जा सकता है कि कौन सी वैक्सीन बेहतर है क्योंकि दोनों वैक्सीन कोविड-19 से हमारी रक्षा करने के लिए बनाई गई है। लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की बीमारी जैसे सांस,ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की समस्या है तो यह निर्भर करता है कि डॉक्टर आपको कौन सी वैक्सीन लगाने की सलाह देता है। कुछ महिलाएं जो प्रेग्नेंट है या कुछ लोग जो किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन लगाने का इंतजार करना है बाकी सभी लोगों को वैक्सीन जरूर लगानी है, इसीलिए समय रहते ही वैक्सीन अवश्य लगाएं।

Letsdiskuss


58
0

');