| पोस्ट किया
नीम की पत्तियां हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। नीम की पत्ती का सेवन रोजाना करने से हमें कोई बीमारी छू भी नहीं सकती इसका स्वाद खाने में कड़वा होता है लेकिन फायदेमंद होता है। नीम की लकड़ी से दातून कर सकते हैं इससे दांत खराब नहीं होते जल्दी और शरीर पर कहीं फोड़े फुंसी हो जाते हैं तो नीम के पत्ते को पीसकर उस जगह पर रखने से वह ठीक हो जाता है.। तुलसी के गुड़ की बात करें तो तुलसी हर घर में पाई जाती है। तुलसी को काली चाय में डालने से उसका स्वाद बढ़ जाता है. सर्दी खांसी होने पर तुलसी के पत्ते को खाने से सर्दी खांसी ठीक हो जाती है. लेकिन इन दोनों में से ज्यादा गुणकारी नीम है।
0 टिप्पणी
student | पोस्ट किया
नीम के पेड़ की डालियां गर्मी में ठंड का एहसास दिलाने के काम ही नहीं बल्कि और भी कई काम आती है इसकी इस पेड़ की पत्तियों से घर में मलेरिया ही नहीं बल्कि हमारे आस पास के वातावरण में मौजूद सितारों को मारने में भी कारगर सिद्ध हां और अगर बाद तुलसी के पत्तों की करी जाये तो यह चोट लगने वाली जगह पर लगाया जाए तो यह घाव को पकने नहीं देता और इसे तेल में मिलाकर लगाए जाए तो इससे जलन भी कम होती है देखा जाए तो नीम और तुलसी में से तुलसी में ज्यादा गुण है
0 टिप्पणी