Others

नीम और तुलसी में से किसमें ज्यादा गुण है...

R

| Updated on July 29, 2022 | others

नीम और तुलसी में से किसमें ज्यादा गुण है?

2 Answers
721 views
S

@saurabhkumar9631 | Posted on May 27, 2021

नीम के पेड़ की डालियां गर्मी में ठंड का एहसास दिलाने के काम ही नहीं बल्कि और भी कई काम आती है इसकी इस पेड़ की पत्तियों से घर में मलेरिया ही नहीं बल्कि हमारे आस पास के वातावरण में मौजूद सितारों को मारने में भी कारगर सिद्ध हां और अगर बाद तुलसी के पत्तों की करी जाये तो यह चोट लगने वाली जगह पर लगाया जाए तो यह घाव को पकने नहीं देता और इसे तेल में मिलाकर लगाए जाए तो इससे जलन भी कम होती है देखा जाए तो नीम और तुलसी में से तुलसी में ज्यादा गुण हैLoading image...


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 29, 2022

नीम की पत्तियां हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। नीम की पत्ती का सेवन रोजाना करने से हमें कोई बीमारी छू भी नहीं सकती इसका स्वाद खाने में कड़वा होता है लेकिन फायदेमंद होता है। नीम की लकड़ी से दातून कर सकते हैं इससे दांत खराब नहीं होते जल्दी और शरीर पर कहीं फोड़े फुंसी हो जाते हैं तो नीम के पत्ते को पीसकर उस जगह पर रखने से वह ठीक हो जाता है.। तुलसी के गुड़ की बात करें तो तुलसी हर घर में पाई जाती है। तुलसी को काली चाय में डालने से उसका स्वाद बढ़ जाता है. सर्दी खांसी होने पर तुलसी के पत्ते को खाने से सर्दी खांसी ठीक हो जाती है. लेकिन इन दोनों में से ज्यादा गुणकारी नीम है।Loading image...

0 Comments