Net Qualified (A.U.) | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
बीबीसी का मालिक जॉन रिथ हैँ।जॉन रिथ का जन्म 20जुलाई 1889 को यूनाइटेड किंगडम मे हुआ है तथा किसी कारणवश से उनकी मौत 16जून सन 1971 मे हो गई थी।जॉन रिथ ने बीबीसी चैनल की शुरुवात 18अक्टूबर 1922 से लंदन, इंग्लैंड से किया गया था। शुरू मे बीबीसी न्यूज़ चैनल सिर्फ लंदन, इंग्लैंड की ही खबर न्यूज़ देता था, लेकिन धीरे -धीरे बीबीसी न्यूज़ अन्य देशो की भी न्यूज़ देने लगा। कुछ सालो से बीबीसी न्यूज़ चैनल हमारे भारत देश के बारे नकारात्मक बातो को उभरता हुआ नज़र आ रहा है।
ज्यादातर भारत के प्रधानमंत्री की बातो को निदा करते हुए दिखाई दे रहे है उनका फ़र्ज़ है कि वह नकारात्मक के अलावा भी भारत के विकास और सकारात्मक बातो को भी बीबीसी न्यूज़ मे पेश करे।
0 टिप्पणी