| पोस्ट किया
राष्ट्रपति के कार मे नंबर प्लेट नहीं लगी होती है इसके अलावा कई मंत्री, जैसे-प्रधानमंत्री,उपराष्ट्रपति राज्यों के राज्यपाल और कई (VIP)वीवीआईपी लोगों की कार पर भी प्लेट नहीं लगी होती है क्योकि उनकी सुरक्षा के लिहाज से इन लोगों की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है। इनके कार के नंबर प्लेट के स्थान पर उनकी कारों पर केवल अशोक स्तंभ का चिन्ह बना होता है।
आज कल देश मे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के ऊपर अन्य देशो के आंतकवादियों की बुरी नज़र होने के कारण उनकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती है क्योंकि यदि उनकी कार पर नंबर प्लेट लगी होगी तो अंतकवादियों को कही न कही से राष्ट्रपति के कार की नंबर प्लेट का नंबर पता चल जाएगा और राष्ट्रपति की जिस इलाके से कार निकलेगी उस जगह से वह उन पर हमला करके उनसे अपनी सभी मांगे पूरी करवा सकते है इसलिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की कारो पर नंबर प्लेट नहीं लगायी जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप किसी भी कार को देखते होंगे तो उसमें नंबर प्लेट जरूर ही देखा होगा कार में नंबर प्लेट इसलिए होती है क्योंकिकार का वेरिफिकेशन नंबर प्लेट से ही होता है और वेरिफिकेशन में कार के मालिक का नाम भी होता है जिससे कि कभी यदि कार घूमती है तो नंबर प्लेट के द्वारा उसे कार का पता लगाया जा सके।
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में एक ऐसा इंसान भी होता है जिसकी कार में कोई नंबर प्लाटिंग नहीं होती है वह इंसान राष्ट्रपति है जिसकी कार में नंबर प्लाटिंग के जगह अशोक चिन्ह लगा होता है हमारे देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी हैं राष्ट्रपति कहीं भी जाती है तो वह अपने पर्सनल कार से ही जाती हैं देश का सबसे पावरफुल इंसान राष्ट्रपति ही होता है राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है।
और पढ़े- हिंदी में राष्ट्रपति शब्द का क्या अर्थ होता है इसके पर्यायवाची शब्द बताइए?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर आपने देखा होगा कि जितनी भी गाड़ियां वहां होते हैं सभी में नंबर प्लेट लगे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा इंसान है जिसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगा होता शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चली हम आपको बताते हैं कि वह कौन सा इंसान है जिसकी कर पर नंबर प्लेट नहीं लगा होता, दोस्तों वह इंसान है राष्ट्रपति जिसके कर पर नंबर प्लेट नहीं लगा होता है राष्ट्रपति की कर में केवल अशोक चिन्ह होता है और वर्तमान समय में हमारे भारत देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की है जिनकी कर पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है इसकी मुख्य वजह यह है कि राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है और प्रथम नागरिक होने की वजह से कर पर नंबर प्लेट नहीं लगाया जाता है।
0 टिप्पणी