
Brijesh Mishra
अपने निजी खर्चो को कैसे कम करें ?
उत्तर लिखे
pooja mishra
अपने निजी खर्चों को दूर करने के लिए आप कुछ ऐसे उपाय भी अपना सकते हैं, जिनको अपनाने से आप अपने जीवन में खर्चों को लेकर कभी परेशान नहीं रहेंगे |


Kanchan Sharma
आज जितनी महंगाई है, उसको देख कर इंसान को अपने खर्चों पर नियंत्रण और अपनी सैलरी में बढ़ोतरी करनी होगी | अब सैलरी में बढ़ोतरी तो आप के काम पर निर्भर करती हैं, इसलिए आप अपने खर्चों पर ही नियंत्रण कर सकते हैं |


Prreeti Radhika Taneja
महंगी दुकानों में खाना न खाना , प्रत्येक सप्ताहांत में पब न जाना, एक साइड जॉब पर काम करें, खरीदारी करते समय ध्यान दें, सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करें, कुछ भी महंगा खरीदना बंद करें- ये आपके व्यक्तिगत खर्च को कम करने के कुछ बहुत ही सामान्य तरीके हैं। हालांकि, ऐसा करने से ज्यादा कहना आसान है। आखिरकार, Uber की सवारी और Macdonalds भोजन की सालाना गठित आदतों को आसानी से भुला नहीं जाता , है ना?

