Science & Technology

अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे बेहतर करें?

R

| Updated on October 13, 2025 | science-and-technology

अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे बेहतर करें?

1 Answers
95 views
R

@rahulyadav8278 | Posted on October 13, 2025

एक तेज़ वेबसाइट यूज़र्स और Google दोनों के लिए अच्छी होती है। इसे सुधारने के लिए आप ये कर सकते हैं:

  1. Images को optimize करें – बहुत बड़े images वेबसाइट स्लो कर देते हैं। हल्की और compressed images इस्तेमाल करें।

  2. Cache का इस्तेमाल करें – Cache plugins से वेबसाइट जल्दी load होती है।

  3. जरूरी plugins ही रखें – ज्यादा plugins वेबसाइट को धीमा कर सकते हैं।

  4. अच्छी hosting चुनें – Shared hosting धीमी हो सकती है, VPS या better hosting तेज़ होती है।

  5. CSS, JS और HTML को छोटा करें – Unnecessary spaces और code remove करने से pages जल्दी खुलते हैं।

  6. Lazy loading लगाएँ – Images और videos तभी load हों जब user उन्हें देखे।

  7. CDN इस्तेमाल करें – जैसे Cloudflare, यह वेबसाइट को दुनिया भर के servers से तेज़ load कराता है।

  8. Regular updates करें – WordPress theme, plugins और core हमेशा updated रखें।

0 Comments
अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे बेहतर करें? - letsdiskuss