Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vansh Chopra

System Engineer IBM | पोस्ट किया | शिक्षा


किन सुरक्षा स्तरों पर CBSE 12वीं की परीक्षा होगी ?


1
0




Teacher | पोस्ट किया


साल 2019 में होने वालीबोर्ड परीक्षा की शरुआत के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पूरी तैयारी कर ली है | पिछले साल बोर्ड परीक्षा पेपर लीक की घटना की वजह से इस साल सीबीएसई पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है | इसलिए सुरक्षा को मध्य नज़र रखते हुए इस साल से सीबीएसई ने तीन स्तरों का चयन किया है, जिससे बोर्ड की परीक्षा में कोई दखल अंदाज़ी ना हो सकें|

Letsdiskuss (courtesy -tribuneindia )

-पहला चरण -
इस स्तर पर पेपर ऑनलाइन ट्रैकिंग के जरिये पहुंचाया जायेगा |


- दूसरा चरण -
दुसरे चरण में पेपर को सीधा सुपरिंटेंडेंट(सीएस),दो ऑर्ब्जवर के साथ प्रश्न पत्र का सील बंद लिफाफा खोलेगें |


- तीसरा चरण -
तीसरे चरण में इंविजिलेटर परीक्षा कक्ष में जाकर दो परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोलेगें।


सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बच्चो को हर साल परीक्षा में बैठ जाना अनिवार्य होता है, और सभी परीक्षार्थियो को परीक्षा से कम से कम २० मिनट पहले परीक्षा कक्ष में आना पड़ेगा | कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेगी।


0
0

');