बलराम जयंती कब हैं, और क्यों मनाई जाती हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया | ज्योतिष


बलराम जयंती कब हैं, और क्यों मनाई जाती हैं ?


0
0




Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया


जैसा कि सभी जानते है, बलराम कौन थे, बलराम भगवान श्री कृष्ण के भाई थे, और साथ ही बलराम शेषनाग के अवतार थे, त्रेता योग अर्थात भगवान राम के समय बलराम राम के भाई लक्ष्मण के अवतार थे | एक जन्म में बलराम कृष्णा के बड़े भाई थे और वहीँ दूसरे जन्म में बलराम राम के छोटे भाई के रूप में आए |

अब आपको बताते है, बलराम जयंती कब मनाई जाती है | हिन्दू धर्म के अनुसार भाद्रपद माह (23 अगस्त से 22 सितम्बर ) में कृष्ण पक्ष के छटवी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है। इसके अनुसार इस साल 1 सितम्बर 2018 को बलराम जयंती मनाई जाएगी । हिन्दू धर्म के अनुसार इस व्रत को करने वाले सभी लोगों की मनोकामना पूरी होती है |

Letsdiskuss
जैसा कि भगवान कृष्णा और राम, भगवान विष्णु का ही स्वरुप है, और बलराम और लक्ष्मण , शेषनाग का स्वरुप है | एक बार भगवान विष्णु से शेष नाग नाराज हो गए और कहा की भगवान में आपके चरणों में रहता हूँ, मुझे थोड़ा सा भी विश्राम नहीं मिलता | आप कुछ ऐसा करो के मुझे भी विश्राम मिले | तब भगवान विष्णु ने शेषनाग को वरदान दिया की आप द्वापर में मेरे बड़े भाई के रूप में जन्म लोगे, तब मैं आपसे छोटा रहूंगा |

तब से बलराम जयंती मनाई जाती है |


2
0

| पोस्ट किया


इस बात को कौन नहीं जानता है कि बलराम जी भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई थे, और वे सेसनाग के अवतार थे हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी के साथ बलराम जयंती का भी महत्व है बलराम जयंती के दिन पुत्रवती महिलाएं अपने पुत्र के लिए व्रत रखती हैं हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है बलराम जी मूसल और हल धारण करते हैं इसलिए इन्हें हलधर के नाम से भी पुकारा जाता है। इस पुत्रवती महिलाएं स्नानादि करके व्रत और पूजा का संकल्प लेती है और पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को शुभ मुहूर्त में महुआ का फूल और भैंस के दूध का दही खाकर व्रत का पारण करती है।Letsdiskuss


0
0

');