अब आपको बताते है, बलराम जयंती कब मनाई जाती है | हिन्दू धर्म के अनुसार भाद्रपद माह (23 अगस्त से 22 सितम्बर ) में कृष्ण पक्ष के छटवी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है। इसके अनुसार इस साल 1 सितम्बर 2018 को बलराम जयंती मनाई जाएगी । हिन्दू धर्म के अनुसार इस व्रत को करने वाले सभी लोगों की मनोकामना पूरी होती है |
Loading image...
जैसा कि भगवान कृष्णा और राम, भगवान विष्णु का ही स्वरुप है, और बलराम और लक्ष्मण , शेषनाग का स्वरुप है | एक बार भगवान विष्णु से शेष नाग नाराज हो गए और कहा की भगवान में आपके चरणों में रहता हूँ, मुझे थोड़ा सा भी विश्राम नहीं मिलता | आप कुछ ऐसा करो के मुझे भी विश्राम मिले | तब भगवान विष्णु ने शेषनाग को वरदान दिया की आप द्वापर में मेरे बड़े भाई के रूप में जन्म लोगे, तब मैं आपसे छोटा रहूंगा |
तब से बलराम जयंती मनाई जाती है |