Fashion के चलन को देख कर सभी मौसम के अनुसार कपड़ों की Recruitment होती हैं | जैसे ठण्ड का मौसम हो तो कौन सी dress में कौन सी स्वेटर पहनी जाये, अगर गर्मी हो तो fashion के और गर्मी के हिसाब से कपड़े पहने जाते हैं | अब आप जानना चाहते हैं कि बरसात के मौसम में किस तरह के कपड़े पहने जा सकते हैं |
| Updated on July 31, 2023 | Entertainment
बरसात के मौसम में किस तरह के कपड़े पहने जा सकते हैं ?
@simaranajyoti7034 | Posted on July 13, 2018
@setukushwaha4049 | Posted on September 28, 2022
बरसात के मौसम मे हमेशा पतले कपड़े पहने जिससे कि बारिश मे भीगने पर कपडे जल्दी सुख जाए। जैसे कि क्रैपस,पॉलिसेटर,न्योन आदि कपडे पहने, इन कपड़ो कों पहनकर बारिश के समय कही बाहर जाते है और भीग जाते है तो ये कपड़े जल्दी सुख जाएंगे। इसके अलावा बारिश के मौसम मे पतली टी -शर्ट्स,पतले पालाजो पहनकर रखे क्योकि भीग भी जाते तो इन कपड़ो कों सुखवाने मे देरी नहीं लगेगी जल्दी सुख जाएंगे।
Loading image...
यदि आप मौसम के अनुसार कपड़े पहनेंगे तो आपके शरीर के लिए आराम गायक होगा इसलिए आज यहां पर हम बात करेंगे कि हमें बरसात के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए ताकि हमारे शरीर को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। हमें बरसात के मौसम में कॉटन, नायलॉन, शिफॉन, या फिर जॉर्जेट की कपड़े पहनने चाहिए। बरसात के मौसम में आप टीशर्ट, शर्ट, या फिर कुर्ता पहनना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि यह कपड़े काफी पतले होते हैं जो पानी में भी जाने की वजह से जल्दी सूख जाते हैं।Loading image...
बरसात के दिनों में व्यक्तियों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए ताकि वह जल्दी सूख जाए। उन्हें बरसात के दिनों में आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए जैसे- कॉटन, पतली टीशर्ट,क्रैपस,पॉलिसेटर,न्योन आदि … बरसात के दिनों में अधिक भारी साड़ी नहीं पहननी चाहिए क्योंकि उसको पहनने से महिलाओं को अनकंफरटेबल फील होता है।और वह जल्दी सूखती भी नहीं है। व्यक्ति को बारिश के मौसम में जैकेट, शिफॉन या पारदर्शी कपड़ों का चयन नहीं करना चाहिए।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 30, 2023
बरसात के मौसम में सूती कपड़े पहने जा सकते हैं, सूती कपड़ा नमी को जल्दी सोख लेते है, सूती कपड़ों को हल्की-फुल्की बारिश में भी पहना जा सकता है। क्योंकि यदि आप बरसात के पानी मे ज्यादा भीगने के बाद सूती कपड़े सूखने में ज्यादा समय नहीं लेते है, सूती कपड़े जल्दी सुख जाते है।
इसके अलावा बरसात के मौसम मे पतली टी -शर्ट पहन सकते है, यदि बारिश मे भीग भी जाते है तो पतली टी -शर्ट जल्दी सुख जाती है और टी -शर्ट पहनने मे भी काफ़ी कम्फर्टेबले रहती है।Loading image...