Food / Cooking

मेथि दाने के फायदे?

image

| Updated on September 15, 2023 | food-cooking

मेथि दाने के फायदे?

5 Answers
415 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 4, 2022

मेथी के दाने सभी के किचन में आसानी से मिल जाते हैं भारत में मेथी के दाने एक लोकप्रिय जड़ी है मेथी दाने का उपयोग खाने में किया जाता है और इसका उपयोग औषधि के लिए भी किया जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं मेथी दाने से क्या फायदे होते हैं।

त्वचा के लिए मेथी दाने का प्रयोग किया जाता है इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाती है। त्वचा में आने वाले बुढ़ापे के लक्षण से छुटकारा दिलाती है और यह जली हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करती है।

मेथी के दाने का सेवन करने से यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और उच्च कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए रोजाना कम से कम 57 ग्राम मेथी के दाने का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 4, 2022

* हमें मेथी का सेवन अधिकतर ठंडी में करना चाहिए! क्योंकि, मेथी गर्म होती है इसीलिए गर्मी में यह हमें गरम भी कर सकती हैं और हमारा पेट भी खराब हो सकता है!

- मेथी के पत्तों का जूस बनाकर भी रोजाना पीने से काफी फायदा होता है!

- मेथी का सेवन करने से हमारा वज़न भी काफी कम हो जाता है.

- मेथी का रोजाना सेवन करने से यह हमारे कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है.

- मेथी डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है ! यह हमारे डायबिटीज को नियंत्रित करता है.

- मेथी के पत्तों की सब्जी बनाकर खाने से भी काफी फायदा होता है! मेथी का सेवन करने से हमारी एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है.Loading image...

0 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on January 10, 2022

मेथी के दाने हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं मेथी के दाने में विटामिन, मिनरल्स पाए जाते हैं मेथी के दानों का इस्तेमाल करने से कई सारी बीमारियां दूर हो जाती है !

मेथी के दानों को पीसकर इसमें काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से हमारी अंदरूनी दर्द से राहत मिलती है!

गले में खराश से राहत पाने के लिए हमें मेथी के दानों का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए!

मेथी के पानी से बाल धोने पर बालों में चमक आती है और रूसी की समस्या से भी राहत मिलती है!Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 21, 2022

मेथी दाने का सेवन करने से बहुत से फायदे होते है -

आपके पेट में हमेशा गैस बनती है या पेट फूला-फूला रहता है, तो आपको सुबह खाली पेट भीगी हुयी मेथी का सेवन करना चाहिए जिससे आपको एसिडिटी से राहत मिल सकती है।


मेथी दाना ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायक होते है। डायबिटीज के रोगियों को मेथी का पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। अंकुरित मेथी और भी बेहतर होती है,क्योंकि इसमें भीगी हुई मेथी की तुलना में 30-40% अधिक पोषक गुण पाये जाते है।Loading image...

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 15, 2023

मेथी के फायदे-

गले में खराश से राहत पाने के लिए हमें मेथी के दानो का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए ।

मेथी का रोजाना सेवन करने से यह हमारे कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है।

आयरन की कमी महिलाओं में ज्यादा होती है डाइट में मेथी दाना शामिल करने से आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

मेथी का दाना एंटीऑक्सीडेंट गुणो से भरपूर होता है।

मेथी डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है यह हमारे डायबिटीज को नियंत्रित करता है।

मेथी के पानी के बाल धोने पर बालों में चमक आती है और रुसी की समस्या दूर हो जाती है।

मेथी का सेवन करने से हमारा वजन भी काफी कम हो जाता है।

मेथी के पत्तों का जूस बनाकर भी रोजाना पीने से काफी फायदा होता है।

Loading image...

0 Comments