बिना ऊबे लम्बे समय तक अध्ययन कैसे कर सकता हूं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


बिना ऊबे लम्बे समय तक अध्ययन कैसे कर सकता हूं?


4
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


उच्च अध्ययन कड़ी मेहनत और आपकी लगन की मांग करता हैं, लेकिन मानव मस्तिष्क और शरीर की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। छात्र अक्सर रात के समय थके हुए होने के बावजूद भी लंबे समय तक अध्ययन कर सकते हैं, परन्तु उन पर इसका शारीरिक और मानसिक रूप से  गंभीर प्रभाव पड़ता हैं ।


नियमित रूप अगर आप बिना किसी परेशानी या बिना उबासी के अध्यन करना चाहते हैं, तो आप नियमित समय के लिए management chart बनाकर उसका पालन करें, ताकि अध्ययन के लंबे और थकाऊ समय में भी आप खुद को ताज़ा रख सकें, और आपका ध्यान केवल पढ़ाई की और केंद्रित हो सकें।


अब आपके सवाल पर आते हैं ,और कुछ ख़ास बिंदु पर गौर करते हैं :- 

पढ़ाई के दौरान हर 30 या 45 मिनट के बाद छोटे-छोटे break लेते रहें, यह बहुत ही जरूरी हैं, क्योंकि यह लगातार पढ़ाई करने के दौरान मनुष्य दिमागी और शारीरिक दोनों रूप से थक जाता हैं | अगर आप बीच में break लेते हैं, तो इससे आपका दिमाग जल्दी नहीं थकेगा |

- पढ़ाई करने की जगह और अपने बैठने के तरीके को बार बार बदलते रहें | एक स्थान पर अभी समय तक बैठे रहना आपके शरीर को कठोर बनाता हैं, और यह आपके दिमाग को प्रभावित करता हैं , जिससे आपका दिमाग पढ़ाई से जल्दी ऊब जाता हैं |

- पढ़ाई के बीच छोटे-होते अंतराल के बाद कुछ हल्का सा खाते रहें | इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं हैं, कि junk food का लगातार उपभोग करते रहें | लेकिन थोड़ा बहुत कुछ हल्का खाने से आपको ऊर्जा मिलती रहेगी और आप लगातार अध्यन करते रहेंगे वो भी बोर हुए |

- पढ़ाई के बीच हर एक या दो घंटे के बाद, आपको संगीत सुनना चाहिए, या एक छोटी सी मनोरंजक गतिविधि होनी चाहिए। 
Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


एक छात्र को हमेशा अलग-अलग सब्जेक्ट का अध्ययन करना चाहिए जिससे वह बोर ना हो । क्योंकि एक सब्जेक्ट को कई घंटे तक पढ़ने से व्यक्ति बोर होने लगता है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता। इसीलिए उसे हर सब्जेक्ट को एक-एक घंटा करके पढ़ना चाहिए और बीच में आधे घंटे का ब्रेक लेना चाहिए। वह पढ़ाई के साथ साथ कोई अलग चीज को भी कर सकता है जैसे -ड्राइंग, जीके क्वेश्चन, पेंटिंग कलर आदि। जिससे उसका मन भी बदल जाएगा और वह अपने सब्जेक्ट को अच्छे से समझ पाएगा।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


बिना ऊबे लम्बे समय तक अध्ययन करने के लिए आप एक ही विषय लगातार बिल्कुल ना पढ़े, आप अध्ययन के लिए अलग -अलग विषयो का चयन करे ताकि आप लम्बे समय तक बिना ऊबे अच्छे से पढ़ाई कर सके, सभी विषयो क़ो 1-1घंटे पढ़ेंगे तो लम्बे समय तक बिना ऊबे अध्ययन कर सकेगे। इसके अलावा बिना ऊबे लम्बे समय तक अध्ययन करने के लिए आप 1-1घंटे के अंदर जगह बदलते रहे जिससे आप बोर नहीं होंगे अलग -अलग जगह पर जाकर पढ़ाई करेंगे तो जल्दी पढ़ाई अच्छे होंगी।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


क्या आप भी पढ़ते-पढ़ते ऊब जाते हैं तो कोई बात नहीं आज मैं आपको पढ़ाई करने के लिए कुछ उपाय बताऊंगी जिन उपायों को अपनाकर आप लंबे समय तक बिना उबे पढ़ाई कर सकते हैं।

 यदि आप पढ़ाई में मन लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन को किसी बैग या अलमारी री मे तब तक के लिए रख देना है जब तक की आपकी पढ़ाई पूरी ना हो जाए ऐसा करके आप अधिक देर तक पढ़ सकते हैं।

 इसके अलावा आप एक-एक घंटे सभी सब्जेक्ट को पढ़ें तथा जगह बदलते रहे जगह बदलने से आपको घुटन महसूस नहीं होगी तथा आप अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं।Letsdiskuss


0
0

Picture of the author