System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया
बिजनेस मैनेजमेंट में बिजनेस पॉलिसी का बहुत योगदान होता है । यह बिजनेस के मूलभूत कार्यों को नियंत्रित करने के लिए विकसित दिशानिर्देश होते हैं । बिजनेस पॉलिसी बिज़नेस की उन सीमाओं को भी परिभाषित करते हैं जिनमे रहकर निर्णय लिए जाते हैं । संसाधन इकठ्ठा करने से लेकर बिज़नेस के लिए व्यक्तियों का चुनाव सब बिज़नेस पॉलिसी के अधीन होते हैं |
एक उंदा बिज़नेस पॉलिसी किसी भी छोटे से छोटे बिज़नेस को भी कुछ ही दिन में बड़ा रूप प्रदान कर सकती है वहीं एक ख़राब पालिसी किसी भी बड़े से बड़े बिज़नेस को धूल में मिला सकती है | बड़े बड़े बिज़नेस एक अच्छी पालिसी पर निर्भर करते हैं | किसी बिज़नेस की पालिसी कस्टमर, क्लाइंट की ओर केन्द्रित होती है तो किसी बिज़नेस की पालिसी फायदा कमाने की ओर जयादा केन्द्रित होती है |
किसी भी बिज़नेस को खड़ा करने से पहले रजिस्ट्रेशन के वक्त भी बिज़नेस पालिसी पर चर्चा होती है | पालिसी बनाते वक्त कंपनी खड़ी करने वाले व्यक्ति बहुत ध्यान पूर्वक बिज़नेस का ध्येय तैयार करते है और उस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन करने वाली नीतियाँ बनाते है जिसे बिजनेस पॉलिसी कहा जाता है | यह निति बिज़नेस से सम्बंधित हर निर्णय को प्रभावित करती है |
0 टिप्पणी