यहां पर सवाल पूछा गया है कि क्या कोई मधुमक्खी किसी की मौत का कारण बन सकती है जी हां दोस्तों एक ऐसी मधुमक्खी है जिसका नाम हत्यारिन मधुमक्खी है इस मधुमक्खी का केवल नाम ही हत्यारिन नहीं है इसकी वजह से अभी तक 400 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह मधुमक्खी प्राकृतिक देन नहीं है इसे अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने शहद के उत्पादक को बढ़ाने के लिए सन 1950 में नई मधुमक्खी की एक प्रजाति बनाया। इस वजह से यह मधुमक्खी बहुत ही घातक है।Loading image...
क्या कोई मधुमक्खी किसी की मौत का कारण हो सकती है ?
2 Answers
341 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on March 9, 2023
विश्वभर मे मधुमक्खियों की 20 हज़ार से ज़्यादा प्रजातियां पायी जाती है,सबसे जहरीली मधुमक्खियां पांच प्रकार की होती हैं। इसमें भंवर तथा भुनगा मधुमक्खी सबसे खतरनाक होती है, जो जंगलों में पायी जाती है।भंवर तथा भुनगा मधुमक्खी अपने डंक से लोगों को घायल कर देती है।
केलल मादा भंवर, भूनगा मधुमक्खी ही डंक मारती है क्योंकि डंक मारने वाला हिस्सा वही अंग होता है,जहाँ से वह अंडा रखती है।इन मधुमक्खियों के काटने पर शरीर की गतिविधि प्रभावित हो जाती है। कभी-कभी खून में स्टग जहर फैलने की वजह से सांस की नलियां जाम हो जाती हैं। इससे इंसान का दम घुटने लगता है,समय रहते इंसान का इलाज ना होने पर उस इंसान की मौत भी हो सकती है।
Loading image...
0 Comments