संस्कृत भाषा को अमरभाषा भी कहा जा सकता है । संस्कृत भाषा का प्रयोग प्राचीन काल चला आ रहा है । कई बड़े-बड़े ग्रन्थ संस्कृत में ही लिखे गए हैं और आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कई सारे संस्कृत शब्द के अंग्रेजी में प्रयोग किये जाते हैं । परन्तु देखिये न जिस भाषा से मानव जाति को धर्म और संस्कृति का बोध करवाया वही भाषा अब लुप्त हो गई है । लोग संस्कृत तो छोड़िये आज के समय में हिंदी भी बोलना पसंद नहीं करते ।