चीन की तुलना में भारत सस्ता उत्पादों का ...

S

| Updated on July 31, 2023 | News-Current-Topics

चीन की तुलना में भारत सस्ता उत्पादों का निर्माण क्यों नहीं कर सकता?

2 Answers
869 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on November 30, 2018

भारत से तुलना करें तो चीन में बीते साल भारत के मुकाबले सात गुना से भी ज़्यादा कीमत का सामान एक्सपोर्ट किया। आज चीन का बना सामान पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, चीन दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग नेशन है। हाल ही में पी.एम. नरेंद्र मोदी ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात कही थी। मगर फिर भी कोई खास बदलाव आता हुआ नहीं दिख रहा है।
चीन ने पिछले बीस सालों में अपने एक्सपोर्ट को 15X से भी ज़्यादा बढ़ा लिया है । 2013-14 में चीन का एक्सपोर्ट 2210 अरब डॉलर रहा, वहीँ भारत का 312 अरब डॉलर पर ही रह गया । चीन में एक्सपोर्ट की तमाम सुविधायें मिलती है जो की भारत में नहीं मिलती। ये है कुछ वजह जिससे चीन भारत से व्यापार में आगे है।
1. वहां के लोगों का सरकारी दफ्तरों पर चक्कर न लगा कर दफ्तरों का उनके पास होना।
2. फॉरेन फाइनेंस मिलना, जो की भारत में असम्भव है।
3. इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी अच्छा होना
4. कण्ट्रोल प्राइसिंग होना, कम्पनियों का कच्चा माल बेहद सस्ता होना।

Loading image...
सौजन्य: विकिपीडिआ

इन सब कारणों की वजह से चीन ने पूरी दुनिया पर अपनी पकड बना ली है और भारत की छवि काफी ख़राब है।
References: http://www.sarita.in/finance/why-chinese-goods-are-cheap

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 31, 2023

क्या आप जानते हैं कि चीन की तुलना में भारत सस्ते सामानों का उत्पाद क्यों नहीं कर सकता है चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं बीते साल में चीन भारत से 7 गुना अधिक सामान का एक्सपोर्ट कर चुका है चीन दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग मिशन है चीन का इतना आगे होने के कई सारे वजह है जैसे कि चीन के लोग सरकारी के दफ्तरों का चक्कर न लगाना बल्कि दफ्तर उनके पास होना, यहां पर फॉरेन फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होती है जो कि भारत में असंभव है। इस तरह से और कई सारी सुविधाएं हैं जो भारत में उपलब्ध नहीं है।

Loading image...

0 Comments