Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Shubham sharma

Student | पोस्ट किया |


चीन की तुलना में भारत सस्ता उत्पादों का निर्माण क्यों नहीं कर सकता?


2
0




Blogger | पोस्ट किया


भारत से तुलना करें तो चीन में बीते साल भारत के मुकाबले सात गुना से भी ज़्यादा कीमत का सामान एक्सपोर्ट किया। आज चीन का बना सामान पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, चीन दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग नेशन है। हाल ही में पी.एम. नरेंद्र मोदी ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात कही थी। मगर फिर भी कोई खास बदलाव आता हुआ नहीं दिख रहा है।
चीन ने पिछले बीस सालों में अपने एक्सपोर्ट को 15X से भी ज़्यादा बढ़ा लिया है । 2013-14 में चीन का एक्सपोर्ट 2210 अरब डॉलर रहा, वहीँ भारत का 312 अरब डॉलर पर ही रह गया । चीन में एक्सपोर्ट की तमाम सुविधायें मिलती है जो की भारत में नहीं मिलती। ये है कुछ वजह जिससे चीन भारत से व्यापार में आगे है।
1. वहां के लोगों का सरकारी दफ्तरों पर चक्कर न लगा कर दफ्तरों का उनके पास होना।
2. फॉरेन फाइनेंस मिलना, जो की भारत में असम्भव है।
3. इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी अच्छा होना
4. कण्ट्रोल प्राइसिंग होना, कम्पनियों का कच्चा माल बेहद सस्ता होना।

Letsdiskuss
सौजन्य: विकिपीडिआ

इन सब कारणों की वजह से चीन ने पूरी दुनिया पर अपनी पकड बना ली है और भारत की छवि काफी ख़राब है।
References: https://www.sarita.in/finance/why-chinese-goods-are-cheap


1
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि चीन की तुलना में भारत सस्ते सामानों का उत्पाद क्यों नहीं कर सकता है चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं बीते साल में चीन भारत से 7 गुना अधिक सामान का एक्सपोर्ट कर चुका है चीन दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग मिशन है चीन का इतना आगे होने के कई सारे वजह है जैसे कि चीन के लोग सरकारी के दफ्तरों का चक्कर न लगाना बल्कि दफ्तर उनके पास होना, यहां पर फॉरेन फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होती है जो कि भारत में असंभव है। इस तरह से और कई सारी सुविधाएं हैं जो भारत में उपलब्ध नहीं है।

Letsdiskuss


0
0

');