भारत से तुलना करें तो चीन में बीते साल भारत के मुकाबले सात गुना से भी ज़्यादा कीमत का सामान एक्सपोर्ट किया। आज चीन का बना सामान पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, चीन दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग नेशन है। हाल ही में पी.एम. नरेंद्र मोदी ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात कही थी। मगर फिर भी कोई खास बदलाव आता हुआ नहीं दिख रहा है।
चीन ने पिछले बीस सालों में अपने एक्सपोर्ट को 15X से भी ज़्यादा बढ़ा लिया है । 2013-14 में चीन का एक्सपोर्ट 2210 अरब डॉलर रहा, वहीँ भारत का 312 अरब डॉलर पर ही रह गया । चीन में एक्सपोर्ट की तमाम सुविधायें मिलती है जो की भारत में नहीं मिलती। ये है कुछ वजह जिससे चीन भारत से व्यापार में आगे है।
1. वहां के लोगों का सरकारी दफ्तरों पर चक्कर न लगा कर दफ्तरों का उनके पास होना।
2. फॉरेन फाइनेंस मिलना, जो की भारत में असम्भव है।
3. इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी अच्छा होना
4. कण्ट्रोल प्राइसिंग होना, कम्पनियों का कच्चा माल बेहद सस्ता होना।
सौजन्य: विकिपीडिआ
इन सब कारणों की वजह से चीन ने पूरी दुनिया पर अपनी पकड बना ली है और भारत की छवि काफी ख़राब है।
References:
https://www.sarita.in/finance/why-chinese-goods-are-cheap