CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के paper 1 और paper 2 की परीक्षाएं इस साल 9 दिसंबर 2018 से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा कोई भी हो उसकी बेहतर तैयारी करनी पड़ती है, उसी प्रकार आपको इस exam के लिए भी बेहतर तैयारी करनी होगी | CTET exam के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसकी तैयारी के लिए बेहतर tips क्या हो सकते हैं, ये आपको बतातें हैं |
| Updated on April 21, 2023 | Education
CTET परीक्षा देने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
@setukushwaha4049 | Posted on April 20, 2023
CTET परीक्षा देने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए -
•CTET एग्जाम आने के एक महीना पहले से ही आप तैयारी शुरू कर दे,आप एक टाइम टेबल बनाएं उसी के अनुसार पढ़ाई करे।
•CTET एग्जाम देने के लिए आप सैंपल पेपर से वस्तुनिष्ठ प्रश्न देख ले और मेन प्रश्नों के उत्तर की शार्ट नोट्स बनाकर तैयार कर ले फिर पढ़ाई करे रिवीजन करने मे आसानी होगी।
•CTET एग्जाम के दो दिन पहले एडमिट कार्ड निकलवा ले और एग्जाम सेंटर मे 1घंटा पहले पहुंच जाये और घबराए बिल्कुल नहीं और ज़ब पेपर कॉपी मिल जाये तो पुरे कॉन्फिडेंस के साथ लिखना शुरू करे।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on April 20, 2023
दोस्तों यदि आप भी CTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको CTET परीक्षा देने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताएंगे-
• सबसे पहले तो आप को एग्जाम के सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप सिलेबस के अनुसार एग्जाम की तैयारी कर सकें।
• एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको खुद की नोट्स तैयार करनी होगी जिससे आपको रिवीजन करने में आसानी हो।
• तैयारी पूरी होने पर आपको मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करना चाहिए और पिछले कुछ वर्षों के भी पेपर को सॉल्व करना चाहिए।
Loading image...
दोस्तों क्या आप भी CTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि सीटीईटी परीक्षा देना सभी के बस की बात नहीं होती क्योंकि इसकी परीक्षा बहुत ही कठिन आती है लेकिन फिर भी यदि आपCTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले आप को किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं।
सीटीईटी परीक्षा देने के लिए आपको इसकी तैयारी कड़ी से कड़ी मेहनत करके करना चाहिए इसके लिए आपको खुद नोट बनाकर तैयार करना होगा और उसे रोजाना समय-समय पर पढ़ते रहना होगा।
Loading image...