Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया | शिक्षा


CTET परीक्षा देने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


4
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के paper 1 और paper 2 की परीक्षाएं इस साल 9 दिसंबर 2018 से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा कोई भी हो उसकी बेहतर तैयारी करनी पड़ती है, उसी प्रकार आपको इस exam के लिए भी बेहतर तैयारी करनी होगी | CTET exam के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसकी तैयारी के लिए बेहतर tips क्या हो सकते हैं, ये आपको बतातें हैं |

कैसे करें तैयारी :
Topic select करें :-
-सबसे पहले उस सभी Topics पर निशान लगाएं, जिनकी तैयारी आपको परीक्षा के लिए करना हैं |
- selected topic को अपनी notebook में लिख लें, ताकि आपको ये topic आसानी से मिल जायें और याद रहे |
- फिर उन Topic की अलग एक सूचि बनाएं, जिसमें आपको केवल revision करने की जरूरत महसूस होती है |
- सबसे पहले आप revision वाले topics पर ध्यान दें, क्योकि इससे आपको तैयारी करने में समय कम लगेगा |
- CTET Exam की तैयारी के लिए सबसे बेहतर तरीका है, कि आप पुराने पेपर से मदद लें, इससे काफी हद तक आपको सहायता मिलेगी |
Letsdiskuss
CTET परीक्षा का पैटर्न :-
- CTET परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें |
- अगर आप पुराने पैटर्न की जगह नये पैटर्न पर ध्यान दें, तो वो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा |


2
0

Occupation | पोस्ट किया


CTET परीक्षा देने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए -

•CTET एग्जाम आने के एक महीना पहले से ही आप तैयारी शुरू कर दे,आप एक टाइम टेबल बनाएं उसी के अनुसार पढ़ाई करे।

•CTET एग्जाम देने के लिए आप सैंपल पेपर से वस्तुनिष्ठ प्रश्न देख ले और मेन प्रश्नों के उत्तर की शार्ट नोट्स बनाकर तैयार कर ले फिर पढ़ाई करे रिवीजन करने मे आसानी होगी।

•CTET एग्जाम के दो दिन पहले एडमिट कार्ड निकलवा ले और एग्जाम सेंटर मे 1घंटा पहले पहुंच जाये और घबराए बिल्कुल नहीं और ज़ब पेपर कॉपी मिल जाये तो पुरे कॉन्फिडेंस के साथ लिखना शुरू करे।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों यदि आप भी CTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको CTET परीक्षा देने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताएंगे-

• सबसे पहले तो आप को एग्जाम के सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप सिलेबस के अनुसार एग्जाम की तैयारी कर सकें।


• एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको खुद की नोट्स तैयार करनी होगी जिससे आपको रिवीजन करने में आसानी हो।


• तैयारी पूरी होने पर आपको मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करना चाहिए और पिछले कुछ वर्षों के भी पेपर को सॉल्व करना चाहिए।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों क्या आप भी CTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि सीटीईटी परीक्षा देना सभी के बस की बात नहीं होती क्योंकि इसकी परीक्षा बहुत ही कठिन आती है लेकिन फिर भी यदि आपCTET परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले आप को किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं।

सीटीईटी परीक्षा देने के लिए आपको इसकी तैयारी कड़ी से कड़ी मेहनत करके करना चाहिए इसके लिए आपको खुद नोट बनाकर तैयार करना होगा और उसे रोजाना समय-समय पर पढ़ते रहना होगा।

Letsdiskuss


1
0

');