किस विटामिन की कमी से पैर में दर्द होता ...

image

| Updated on June 2, 2022 | Health-beauty

किस विटामिन की कमी से पैर में दर्द होता है?

7 Answers
931 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 27, 2021

Vitamin-D डेफिसिसी : हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी से हमारे पैरों में दर्द होता है, क्योंकि विटामिन डी कैल्शियम का एक स्रोत होता है!अगर किसी व्यक्ति के शरीर में कैल्शियम कम होता है तो उसके जोड़ों में दर्द, पैरों में दर्द और हड्डियों में दर्द उत्पन्न रहता है!

फॉर हेल्थ : कोरोना के बढ़ते चरण के बीच हमें अपनी इम्युनिटी बूस्ट करना जरूरी है। अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए हमें पोषक तत्व को अपने खाने में शामिल करना चाहिए। विटामिन्स डी भी इन्हीं तत्वों में शामिल है जो न्यूट्रिएंट्स में से एक है. विटामिन डी हमारी हड्डियों को मजबूत करती है।
विटामिन डी का अच्छा स्रोत धूप भी होता है!जो नेचुरल होता है,इसलिए डॉक्टर का भी कहना है कि हमें आधा घंटा धूप में बैठना चाहिए। कुछ फल और सब्जियां भी कैल्शियम की पूर्ति करती है, जैसे-दूध,पालक, अंडा इत्यादि!

Loading image...

2 Comments
logo

@komalsolanki9433 | Posted on November 27, 2021

विटामिन हमारे शरीर के लिए बहोत आवश्यक है। यह हमारे शरीर को मजबुत बनाते है। एवं रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते है। विटामिन डी की कमी के कारण हमारे पैरो मे दर्द की समस्या होती हैं। वटामिन डी की कमी के कारण कैलशियम की कमी हो जाती है जिससे हमारी हड्डिया कमजोर हो जाती है। तथा उनमे दर्द उत्पन्न हो जाता है। और शरीर के बाकी अंग भी कमजोर हो जाते है। Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 28, 2021

जिन व्यक्तियों के शरीर मे विटामिन -D की कमी हो जाती है जिस वजह से उनके पैर मे दर्द हमेशा होता है।

•जिन व्यक्तियो को विटामिन -D की कमी हो जाती है, उनको ज्यादातर अंडे का सेवन करना चाहिए क्योंकि अंडे मे विटामिन डी भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।

•संतरे मे विटामिन डी पाया जाता है ऐसे मे जिन व्यक्तियो के पैर की हड्डियां मजबूत नहीं होती है तो ऐसे मे उन लोगो को संतरे के जूस का सेवन करना चाहिए।

• जिन व्यक्तियों के शरीर मे विटामिन डी कमी हो जाती है उनको पनीर, मछली, दूध, सोयाबीन आदि का अधिक से अधिक सेवन करने से विटामिन डी की कमी दूर हो जाती है।
Loading image...

1 Comments
logo

@heenasehgal5556 | Posted on November 29, 2021

विटामिन d की कमी के कारण हमारे पैर मे दर्द रहता है। अक्सर देखा गया है यह बीमारी आजकल 60 प्रतिशत आम जनता मे देखी जाती है जो अक्सर काम काज के समय इतना मशगुल हो जाते है कि अपना स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते जिसके कारण उन्हे यह सब सहन करना पड़ता है। इसकी कमी को दूर करने के लिए रात को हल्दी वाला दूध पीकर सोना चाहिए जिस से हमारी हड्डियो मे दर्द कम हो सके और हो सके तो अपने कार्यो मे से केवल 15 से 20 मिनट धूप का सहारा लेना चाहिए।।।

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on November 30, 2021

विटामिन डी की कमी से शरीर में कैल्शियम का स्तर कमजोर हो जाता जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं इंसान का शरीर कई तरह के विटामिंस मिनरल्स पोटेशियम मैग्नीशियम कैल्शियम और आयरन आदि चीजों से बना होता है जब इनमें से किसी का भी संतुलन बिगड़ता है तो हमारे शरीर में दर्द होता है कई प्रकार की समस्याएं पैदा होने लगती हैं और आज के चलते हर इंसान दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान आगे बढ़ने के चक्कर में निकलता है खुद के स्वास्थ्य को दांव पर लगा रहा है जिससे पैर में दर्द का कारण हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी से होता जो पा मांसपेशियों में दर्द का कारण बनता है विटामिन डी शरीर में कैल्शियम तथा फास्फेट के अवशोषण को बढ़ाता है.।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 25, 2022

आज हम आपको जानकारी देते हैं कि किस विटामिन की कमी के कारण पैरों में दर्द होता है अक्सर लोग पैरों के दर्द को एक आम समस्या मानते हैं और पेन किलर खा कर दर्द को कम कर लेते हैं लेकिन ऐसा करना हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है अक्सर हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाने के कारण पैरों में दर्द होने लगता है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमें विटामिन डी से युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए ताकि हमारे शरीर में विटामिन डी की पूर्ति हो सके और पैरों के दर्द से छुटकारा मिल सके।Loading image...

1 Comments
logo

@rameshkumar7346 | Posted on June 2, 2022

सभी अंग की तरह हमारे शरीर में पैर भी है , जिसके बिना मानों सब कुछ अधूरा है । लेकिन जरा सोचिए की अगर पैर दर्द करने लगता है तो मानों दुनिया के सारे काम रुक से जाते है । रुके भी क्यूं ना क्योंकि यही वो पैर ही जिससे हम दवाई लेने जा सकते है ।


हमारे शरीर में मैग्नीशियम की कमी से पैरों में दर्द होता है । मैग्नीशियम हमारे शरीर में मांसपेशियों को मजबूत करने का कार्य करता है। ऐसे में मैग्नीशियम की कमी होने पर पैरों में दर्द, मांसपेशियों का कमजोर होना , गुस्सा आना , कमजोरी के लक्षण दिख सकते हैँ। इसलिए हमेशा अपने आहार में मैग्नीशियम से भरपूर आहार जैसे- केला, बींस, दूध, अंडे, केले इत्यादि को शामिल करें।

Loading image...

डाक्टर की मानें तो विटामिन डी की कमी से ही पैरों में दर्द होता है । हमें नियमित अपने खान पान पर ध्यान रख कर इसे ठीक किया जा सकता है ।

अक्सर यह भी देखा गया है कि पुरुष के मुकाबले महिलाओं में यह दर्द ज्यादा होता है । खास कर 40 वर्ष के बाद क्योंकि इस समय के बाद हमारे शरीर में खून बनना एक तरह से बंद हो जाता है । जिससे हमें परेशानी होने लगती है ।

Loading image...

अगर हम डाक्टर की मानें तो धूप में बैठने से भी विटामिन-डी की कमी को दूर किया जा सकता है । इसलिए इसको नैचुरल सोर्स भी कहा जाता है, स्वास्थ्य से जुड़े लोग बताते है कि हर दिन लोगों को करीब आधे घंटे धूप में बैठना चाहिए। लेकिन गर्मियों में सूर्य की किरणों का सामना करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कुछ फूड्स के जरिये भी इस विटामिन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

1 Comments