Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया | शिक्षा


डिफरेंट बिटवीन माइक्रो एंड मैक्रो इकोनॉमिक्स?


22
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


सूक्ष्म अर्थशास्त्र तथा व्यापक अर्थशास्त्र मैं अंतर :(1) संकेत - यह वैयक्तिक कीमतों, वैव्यक्तिक उपभोग,उत्पादन आदि की ओर संकेत करता है! व्यापक अर्थशास्त्र में यह संपूर्ण अर्थव्यवस्था के सम्मान मूल्य, कुल उपभोग,कुल उत्पादन और राष्ट्रीय आय स्तर का संकेत करता है!

(2) समाधान एवं नीति- यह वैव्यक्तिक समस्याओं का समाधान एवं नीति प्रस्तुत करता है! व्यापक अर्थव्यवस्था में यह संपूर्ण अर्थव्यवस्था की समस्या का समाधान एवं उपयुक्त नीति प्रस्तुत करता है!Letsdiskuss


11
0


व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर-
1) अध्ययन - इसमें अर्थव्यवस्था के व्यक्ति इकाइयों का अध्ययन किया जाता है! इसमें अर्थव्यवस्था का सामूहिक रूप में अध्ययन किया जाता है!
2) क्षेत्र - इसका क्षेत्र सीमित होता है, इसके अंतर्गत वस्तु कीमत निर्धारण सिद्धांत,साधन कीमत निर्धारण सिद्धांत, ब्याज,मजदूरी,लगान व लाभ के सिद्धांत तथा आर्थिक कल्याण के सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है! इसका क्षेत्र विस्तृत है! इसमें आय उत्पादन तथा रोजगार सिद्धांत,मौद्रिक सिद्धांत तथा विवरण के समष्टि भावत्मक सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है!
3) प्रकृति - यह विश्लेषण सरल है!यह अत्यंत जटिल वदुविधापूर्ण है!
4) संबंध है कीमत विश्लेषण से संबंधित है! यह आय विशलेशण से संबंधित है!Letsdiskuss


11
0

');