Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया |


क्या गूगल के नए फ़ोन में बैटरी की समस्या है?


0
0




Businessman | पोस्ट किया


नमस्कार समीर जी , आपका सवाल है गूगल के नए फ़ोन की क्या परेशानी है |


गूगल पिक्सल 2 एंड्राइड फोन है अगर कोई कॉम्पैक्ट एंड्राइड फोन खरीदना चाहता है और इसकी कीमत अफोर्ड कर सकता है तो हम ज़रूर उसे इस फोन का सुझाव देंगे | इसमें बेहतरीन कैमरा है, लेकिन इसकी बैटरी लाइफ को थोड़े और काम की ज़रूरत है और गूगल को इसके डिज़ाइन में भी थोड़ा और काम करने की ज़रूरत है | गूगल पिक्सल 2 XL का रिव्यू करने के बाद पिक्सल 2 के बारे में मेरे पास कहने को कुछ ज़्यादा नहीं है | हाँ, गूगल के प्रीमियर स्मार्टफोंस का छोटा वेरिएंट ऐसा फोन है जो खुद सुरक्षा की गारंटी लेता है | इन डिवाइसेज़ का सबसे ज़रुरी एस्पेक्ट AI प्रोवेस और कैमरा भी पिक्सल 2 XL जैसा ही है,लेकिन पिक्सल 2 में एक या दो चीजें ऐसी हैं जो इसे अलग बनाती हैं |

बेशक, यह फोन गूगल के इन स्मार्टफोंस का छोटा वर्जन है | इस डिवाइस में 5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है, शायद पिक्सल 2 आज के समय में सबसे कॉम्पैक्ट और यूज़ेबल फोन है | अगर आपको कॉम्पैक्ट फोंस पसंद हैं, तो आप सीधा इस फोन को खरीदेंगे | लेकिन साथ ही पिक्सल 2 में बड़े बेज़ेल्स भी मौजूद हैं | अभी तक किसी ने भी 5 इंच की 18:9 डिस्प्ले नहीं बनाई है लेकिन मुझे लगता है ऐसा करने से यह फोन और बेहतर हो जाता |

जबकि पिक्सल 2 स्मार्टफोन 2017 का बेस्ट एंड्राइड फोन है, लेकिन डिज़ाइन के मामले में यह कहीं न कहीं पीछे रह जाता है. इसका एल्युमीनियम फ्रेम अपने काउंटरपार्ट की तरह ही है लेकिन पिक्सल 2 के छोटे फुटप्रिंट इसे और हल्का स्मार्टफोन बनाता है |

कुल मिलाकर, बिना शक के पिक्सल 2 एक सबसे पॉवरफुल कॉम्पैक्ट फोन है. लेकिन अभी तक के सभी पिक्सल्स को देखते हुए यह उपयोगी लुक दे रहा है और ब्यूटी के ऊपर फंक्शन को लेकर आ रहा है | इसकी डिस्प्ले यहाँ एक बड़ा अंतर लाती है. आप इसके रेज़ोल्यूशन के बारे में शिकायत कर सकते हैं लेकिन 5 इंच के पैनल में 1080p रेजोल्यूशन अच्छे से काम करता है. यह एक AMOLED पैनल है, तो आपको इसमें वार्म टोन मिलेगी जो कई लोगों को पसंद होती ई. बेशक, गूगल ने डेड्रीम सपोर्ट के लिए AMOLEDs को चुना है, इसलिए कंपनी ने कुछ जगहों पर वार्मर टोन को भी कम किया है |

मुझे पिक्सल 2 की स्क्रीन के रंगों के बारे में थोड़ी और चर्चा करनी है. इस फोन में पिक्सल 2 XL की तरह ऑफ एंगल्स पर नीला रंग मौजूद नहीं है और न ही इसमें को बर्न-इन इशू (हमारे रिव्यू यूनिट में भी ऐसा कोई इशू नहीं आया) सामने आया है. पिक्सल 2 की डिस्प्ले वाइब्रेंट नहीं है. इसमें पॉप की कमी है जो कि कई लोगों को पसंद होता है. इस डिवाइस में पिक्सल 2 XL की तरह कर्व्ड एजेज़ और 18:9 डिस्प्ले नहीं है जो इसे कम आकर्षित बनाता है. कह सकते हैं कि आप ऐसी डिस्प्ले देख रहे हैं जो काम तो करती है लेकिन एक आकर्षित डिस्प्ले नहीं है |


नोट :- आपका धन्यवाद् और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :-www.letsdiskuss.com

आपके विचार हमारे लिए अनमोल है |


Letsdiskuss




6
0

');