logo

| Posted on September 12, 2023 | Health-beauty

कौन सा पत्ता खाने से दिमाग तेज होता है?

6 Answers
999 views
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 13, 2023

दोस्तों दुनिया भर में ऐसी बहुत सी औषधि का उसे किया जाता है जिससे कि हम खुद को स्वस्थ रख सकें आज इस पोस्ट पर हम किसी ऐसे पत्ते के बारे में आपको बताएंगे जिसे खाने से दिमाग तेज होता है उसे पत्ते का नाम सेज है सेज का वैज्ञानिक नाम सालविया ऑफिसिनैलिस होता है सेज की बहुत प्रकार की प्रजातियां भी पाई जाती हैं तेज का तेल भी आता है इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

सेज में विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन B6, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम,पोटेशियम,जिंक, सोडियम, नियासिन,राइबोफ्लेविन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन और आवश्यक मिनरल्स भी पाए जाते हैं सेज में एंटीबैक्टीरियल का गुण भी मौजूद होता है। जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी हैं सेज के पत्ते खाने से दिमाग तो तेज होता ही है सेज का तेल बालों में लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- कौन से ब्लड ग्रुप वाले इंसान का दिमाग सबसे तेज रहता है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 14, 2023

वैसे तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि दिमाग तेज करने के लिए अच्छा खाना खाना पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे हमारा ही नहीं बल्कि बच्चों का भी दिमाग तेज होता है लेकिन आज हम आपके यहां पर बताने जा रहे हैं कि एक ऐसे पेड़ का पत्ता है इसके सेवन से इंसान का दिमाग तेज होता है तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि वह पेड़ कौन सा है। दोस्तों उसे पत्ते का नाम है सेज जिसे वैज्ञानिक नाम है सालविया ऑफिसिनैलिस जी हां दोस्तों यही एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां का सेवन करने से दिमाग तेज होता है, क्योंकि इस पत्ते मे बहुत से विटामिन मिनरल्स और पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनके सेवन से हमारा दिमाग तेज होता है इतना ही नहीं इनके पत्तों के सेवन से हमारे बाल भी मजबूत होते हैं।

Letsdiskuss

और पढ़े- दांतों की सेहत का दिमाग से क्या संबंध है?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 14, 2023

ज्योतिष्मती अनेको गुणों से भरपूर पौधा होता है और एक प्राचीन जड़ी-बूटी भी होती है। आयुर्वेदिक में इसकी पहचान दिमाग को तेज करने वाली एक खास जड़ी-बूटी के नाम से प्रसिद्ध है।और इसका नाम ज्योतीष्मती और अंग्रेजी में ‘इंटलेक्ट प्लांट’ कहते है,इसके अलावा इसे मालकांगनी भी कहा जाता है।और आजकल अनेको स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है।

ज्योतिष्मती पौधे की पत्तियों का उपयोग बच्चो की दिमाग तेज करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन याद रहे कि जिन बच्चो की उम्र 10से 12वर्ष है उन्हें
ज्योतिष्मती पौधे की पत्तियों का सेवन न करने दे क्योंकि कम उम्र के बच्चों की स्किन सॉफ्ट होती है और पाचन तंत्र भी कमज़ोर होता है और यदि आप कम उम्र मे उन्हें इस जड़ी -बूटी की पत्तीयाँ सेवन करने के लिए देते है तो उनका पाचन तंत्र खराब हो सकता है और स्किन से जुडी कई परेशनियाँ जैसे कि एलर्जी, खुजली हो सकती है।

इसलिए 15से 18 साल के बच्चो को ही ज्योतिष्मती पौधे की पत्तियों को पीसकर पानी मे मिलाकर ज्योतिष्मती की पत्तियों को पिलाने से उनकी दिमाग तेज होंगी और उन्हें सब कुछ याद रहेगा,ज्योतिष्मती पौधे की पत्तीयाँ, जडो, बीजो सभी चीजों का इस्तेमाल दिमाग तेज करने के लिए कर सकते है।

Letsdiskuss

और पढ़े- किस जीव में दिल और दिमाग दोनों नहीं होते?

0 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 4, 2023

हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पत्तियों का सेवन करने से दिमाग काफी तेज होता है। क्या आप जानते हैं कि वह कौन सी पत्ती है जिसके सेवन से इंसान का दिमाग तेज होता है। शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं। दोस्तों अपने ज्योतिषमति पौधे के बारे में सुना ही होगा जी हां दोस्तों ज्योतिषमति ही एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां का सेवन करने से बच्चों का ही नहीं बल्कि बड़ों का भी दिमाग काफी तेज होता है। लेकिन सबसे ज्यादा फायदा इसमें बच्चों को होता है। इसलिए आप अपने बच्चों को रोजाना इसकी पत्तियों को पीसकर इसका रस पिलाये इससे आपके बच्चे के दिमाग में ग्रोथ होगी और बच्चा याददाश्त में काफी आगे होगा।

Letsdiskuss


और पढ़े- बाल ठाकरे के बारे में कुछ दिमाग उड़ाने वाले तथ्य क्या हैं?

0 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 22, 2023

दिमाग को तेज करने के लिए एक्सरसाइज करना सबसे जरूरी होता है, और अच्छा खाना खाना भी जरूरी होता है जिनमें सभी पोषक तत्व पाए जाते हो लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं इसके सेवन से मनुष्य का दिमाग तेज होता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह पत्ता कौन सा है।ज्योतिषमति ही एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां का सेवन करने से बच्चों का ही नहीं बल्कि बड़ों का भी दिमाग काफी तेज होता है। लेकिन सबसे ज्यादा फायदा इसमें बच्चों को होता है। इसलिए आप अपने बच्चों को रोजाना इसकी पत्तियों को पीसकर इसका रस पिलाये इससे आपके बच्चे के दिमाग में ग्रोथ होगी और बच्चा याददाश्त में काफी आगे होगा।लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है। क्योंकि किसी भी चीज की खान की सीमा होती है।

0 Comments

@muhammadasamirakhana5305 | Posted on October 25, 2023

एक भी पत्ता ऐसा नहीं है जिसे खाने से दिमाग काफी तेज हो जाए। मस्तिष्क का कार्य और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य समग्र पोषण, जीवनशैली और आनुवंशिकी सहित कारकों के संयोजन से प्रभावित होता है। हालाँकि, कुछ पत्तेदार सब्जियाँ अपने पोषण संबंधी लाभों के लिए जानी जाती हैं जो मस्तिष्क स्वास्थ्य में सहायता कर सकती हैं। इसमे शामिल है:

1.पालक:

पालक फोलेट, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये घटक समग्र मस्तिष्क स्वास्थ्य में योगदान कर सकते हैं।

2.केल:

केल एक पोषक तत्वों से भरपूर पत्तेदार साग है जो विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है। ये संज्ञानात्मक कार्य का समर्थन कर सकते हैं और संज्ञानात्मक गिरावट के जोखिम को कम कर सकते हैं।

3.ब्रोकोली की पत्तियां:

ब्रोकोली की पत्तियां विटामिन के का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं, जो मस्तिष्क स्वास्थ्य और संज्ञानात्मक कार्य में भूमिका निभाती है।

4.स्विस चार्ड: स्विस चार्ड मैग्नीशियम और पोटेशियम सहित विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, जो मस्तिष्क के कार्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

5.अरुगुला:

अरुगुला नाइट्रेट से समृद्ध है, जो मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में सुधार कर सकता है, संभावित रूप से संज्ञानात्मक प्रदर्शन को बढ़ा सकता है।

6.कोलार्ड ग्रीन्स:

कोलार्ड ग्रीन्स में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन के उच्च मात्रा में होते हैं, जो दोनों मस्तिष्क के स्वास्थ्य में योगदान करते हैं। हालाँकि ये पत्तेदार सब्जियाँ संतुलित आहार का हिस्सा हैं जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य का समर्थन कर सकती हैं, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि समग्र पोषण महत्वपूर्ण है।

विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, दुबले प्रोटीन और स्वस्थ वसा से भरपूर आहार इष्टतम संज्ञानात्मक कार्य के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, शारीरिक रूप से सक्रिय रहना, पर्याप्त नींद लेना, तनाव का प्रबंधन करना और पढ़ने, पहेलियाँ और सामाजिक बातचीत जैसी गतिविधियों के माध्यम से मानसिक रूप से व्यस्त रहना भी मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

0 Comments
कौन सा पत्ता खाने से दिमाग तेज होता है? - LetsDiskuss