फिल्मस्टार कही भी जायें पूरी मीडिया उसके...

R

Ram kumar

| Updated on November 12, 2018 | Entertainment

फिल्मस्टार कही भी जायें पूरी मीडिया उसके आगे पीछे होती है, ऐसा क्यों ?

2 Answers
750 views
S

@seemathakur4310 | Posted on November 12, 2018

फिल्मस्टार कहीं भी जाये तो मीडिया उनके पीछे होती है, जी हाँ ! बहुत ही सच बात है । पर मेरा जवाब है, आखिर हो भी क्यों ना ? क्या हम उन लोगो में से नहीं जिन्हें अपने फेवरेट स्टार के जीवन में झाँकने का बहुत शौक है ? क्या स्टार्स खुद नहीं चाहते की अपनी गतिविधियों से वह लोगो में चर्चित हों ? क्या मीडिया वो नहीं दिखायगी जिससे उन्हें अत्यधिक लाभ पहुँचता हो ? इन सवालों के जवाब हम सभी बहुत अच्छी तरह जानते हैं और यही कारण है की मीडिया हमेशा फिल्मस्टार्स के ही आगे पीछे क्यों घूमती है ।

इस समय भारत में कोई ऐसा न्यूज़ चैनल नहीं है जिसपर एंटरटेनमेंट की खबरे न आती हों । यह खबरे कुछ इस तरह की होती हैं - "गौर से देखिये किस तरह तैमूर ने करीना को माँ बुलाया, श्रीदेवी ने अपने जीवन में कराई कितनी सर्जरी, रनवीर-दीपिका की शादी में कौन नहीं है निमंत्रित, क्या आलिया को पसंद हैं कटरीना ।" यह कुछ ऐसी खबरें हैं जिन्हें टीवी पर दिखाकर न जाने कितने ही न्यूज़ चैनल चल रहे हैं और दर्शक इन्हे पूरे मनोरंजन के साथ देख भी रहेहैं । इन खबरों को मीडिया दिखाए भी क्यों न ? आखिर यह सबसे महत्वपूर्ण खबरे जो ठहरी, लोग जियेंगे कैसे अगर इन खबरों के बारे में उन्हें ज्ञात नहीं होगा तो ।

Loading image...

अभी सोनम कपूर की शादी की ही बात ले लीजिये, देश के आधे से ज्यादा न्यूज़ चैनल उनकी शादी की खबरों से भरे हुए थे । इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर, ऐसा कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं था जहाँ सोनम कपूर की शादी के चर्चे न हों । आश्चर्य की बात यह नहीं है कि मीडिया फिल्मस्टार्स के आगे पीछे क्यों घूमती है, बल्कि आश्चर्य की बात तो यह है कि आम जनता इन स्टार्स को देखने के लिए और इनके निजी जीवन को जानने के लिए कितनी आतुर रहती है । यही कारण है कि देश की त्रासदी, अपराध और न्याय को दिखाने की बजाय मीडिया केवल फिल्मस्टार्स के ही पीछे क्यों रहती है ।

जैसा की हम सभी को पता है कि मीडिया फिल्म स्टार्स के आस पास अत्यधिक घूमती है परन्तु इसमें मीडिया का पूर्ण दोष नहीं है क्योंकि मीडिया या कहें जर्नलिस्ट वह करते हैं जो उन्हें करने के लिए कहा जाता है । इस समय भारत में ऐसा कोई न्यूज़ चैनल या अखबार नहीं है जिसे अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता हो । सभी न्यूज़ चैनल किसी न किसी बढ़ी ताकत के अंतर्गत दबे हुए हैं, चाहे वह देश के प्रधानमन्त्री हों या कोई करोड़पति अधिकारी । तो हम मीडिया से यह कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह हमे राजनेताओं के अवगुण दिलाये, जबकि वह उन्ही की पकड़ में हैं, या वह हमे उन गरीब मजदूर किसानो की हालत दिखाए जिनके जिले के अधिकारी राज्य सरकार के लिए कार्य करते हैं और राज्य सरकार केंद्र सरकार से जुड़ी है और केंद्र सरकार के अंतर्गत मीडिया है । इसलिए मीडिया केवल वही दिखाती है जिसकी उसे स्वतंत्रता हो और जिन खबरों से उनकी TRP में बढ़ोत्तरी हो ।

यदि आप चाहते हैं कि मीडिया फ़िल्मी सितारों से हटकर देश की त्रासदी पर नजर डाले तो उसके लिए आपको खुद देश की त्रासदी जानने में रूचि दिखानी होगी बिलकुल वैसे ही जैसे महिला क्रिकेटरों में रूचि दिखाते ही आज बहुत अधिक तो नहीं परन्तु महिला क्रिकेट को भी खबरों में स्थान मिलने लगा है । कुछ ऐसी ही रूचि की आवश्यकता हमे देश के उन मुद्दों पर दिखानी है जिसे न्यूज़ में 2 मिनट से ज्यादा का स्थान नहीं मिलता । क्योंकि मीडिया तो पैसा कमाएगी ही, और यदि पैसा फिल्मस्टार्स को दिखाने से आ रहा है तो वह पीछे क्यों रहेगी ।

0 Comments
K

@kanchansharma3716 | Posted on November 12, 2018

बिलकुल सही है, आज की मीडिया सिर्फ TRP के लिए ही काम करती है | लगता है मीडिया अपना असली काम भूल गई है | मुझे तो समझ ये नहीं आता कि तैमूर ने अगर अपनी माँ को माँ कह कर बुलाया तो इसमें न्यूज़ जैसी क्या बात हो गई | अरे भाई वो अपनी माँ को माँ नहीं कहेगा तो क्या पड़ोसन को माँ कहेगा | कभी सोचा है किसी ने कि, तैमूर की पहचान क्या है ? उसकी पहचानसिर्फ इतनी है, कि वो सैफ और करीना का बेटा है | दुनिया में कितने ही बच्चे होंगे जो अपनी माँ को माँ कहते होंगे | पर वो कभी न्यूज़ नहीं बनते , जानते हैं क्यों ? क्योकि उनकी माँ करीना नहीं है |

Loading image...
अब यही एक न्यूज़ ले लीजिये, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लंच करने बाहर गए, इस पर मीडिया ने ऐसी न्यूज़ बना दी, इतनी फोटो इतने सारे सवाल -जवाब मुझे तो समझ ये नहीं आता हमारे देश में कितने लोग ऐसे है, जो सुबह से शाम तक भूखे रहते हैं, खाना नहीं मिलता उनको क्या कोई मीडिया वाला उनकी न्यूज़ देता है ? कई तो भूख से मर जाते हैं, क्या मीडिया उनके लिए कुछ करती है ? नहीं करती क्योकि वहाँ से उन्हें TRP नहीं मिलेगी न |

Loading image...
प्रॉब्लम मीडिया की नहीं आम जनता की है, वो अपने देश को लेकर जागरूक होती तो है, पर जागती नहीं है | ऐसी ख़बरों से TRP तो मिलेगी पर इंसानियत ख़त्म हो जाएगी | जब इंसान में इंसानियत ही नहीं तो समझदार इंसान और नासमझ जानवर में कोई फर्क नहीं होगा | फिल्मस्टार की ज़िंदगी भी कुछ होती है | पर मीडिया ने तो फिल्मस्टार को ऐसा बना दिया है, जैसे फिल्मस्टार की ज़िंदगी मीडिया ने खरीद ली हो |

Loading image...
मीडिया जिस दिन बिना TRP के काम करने लगे उस दिन शायद देश के हालात सुधर जाए |
0 Comments