महंगाई पर 5 बेहतरीन चुटकुले हम यहाँ पर सुना सकते है -
1.ऐसी महँगाई है कि चेहरा भी
बेच कर अपना खा गये कई लोग
अब वो अरमान हैं ना वो सपने
सब कबूतर उड़ा गया कोई।
2.फूहड़ इस महँगाई मेंआटा तो गीला मत करो
फूहड़ इस महँगाई में
आटा तो गीला मत कर
मेरे पत्ते देख ज़रा
दो इक्के और इक जोकर है।
3.महँगाई की तहलील में जब जिस्म टटोला हो
मालूम पड़ता है हम तो कमर भी नहीं रखते है।
4.इस महंगाई मे ख़बर ख़ुद को ही अब बेचना पड़ जाएगा क्या ख़बर ख़ुद को ही अब बेचना पड़ जाएगा किस को पता है कि सितम कैसे महँगाई करे।
5.तीन चौथाई से ज़ायज हैं .
तीन चौथाई से ज़ायज हैं जो आबादी में
उन्ही के लिए वास्तव मे भूख महँगाई है।
Loading image...