Occupation | पोस्ट किया
महंगाई पर 5 बेहतरीन चुटकुले हम यहाँ पर सुना सकते है -
1.ऐसी महँगाई है कि चेहरा भी
बेच कर अपना खा गये कई लोग
अब वो अरमान हैं ना वो सपने
सब कबूतर उड़ा गया कोई।
2.फूहड़ इस महँगाई मेंआटा तो गीला मत करो
फूहड़ इस महँगाई में
आटा तो गीला मत कर
मेरे पत्ते देख ज़रा
दो इक्के और इक जोकर है।
3.महँगाई की तहलील में जब जिस्म टटोला हो
मालूम पड़ता है हम तो कमर भी नहीं रखते है।
4.इस महंगाई मे ख़बर ख़ुद को ही अब बेचना पड़ जाएगा क्या ख़बर ख़ुद को ही अब बेचना पड़ जाएगा किस को पता है कि सितम कैसे महँगाई करे।
5.तीन चौथाई से ज़ायज हैं .
तीन चौथाई से ज़ायज हैं जो आबादी में
उन्ही के लिए वास्तव मे भूख महँगाई है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको यहां पर महंगाई पर पांच चुटकुले सुनाने जा रहे हैं।
1 हवा हुए चटखारे लगाना
मुश्किल हुआ है अच्छा खाना
कैसे खाली पेट भजन है गाना
सरकार सुझाओ बहाना।
2 नेता है देश के बहरे
मीडिया है चापलूसी में व्यस्त
इसलिए इस देश में
महंगाई से है जनता त्रस्त।
3 महंगाई धड़ाधड़ बढ़ रही है
और कमाई बेचारी घट रही है...
अब तो लगता है....
आधार कार्ड की जगह
उधार कार्ड बनवाना चाहिए..।
4 अरे तिवारी जी,
सरकार ने गुटखा का...
दाम बढ़ा दिया है.....
अब क्या कीजिएगा...
तिवारी जी:- अरे बाबू करना का है...
आधा घंटा लेट थूकेंगे और का....।
5 क्या आपको पता है कि कितनी बढ़ रही है महंगाई...
बहुत से लोग कैंसिल कर दे रहे हैं अपनी सगाई...।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी