Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | शिक्षा


गंभीरता से कैसे अध्ययन करें?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में कई प्रकार के बदलाव किये गए हैं | गंभीरता से अध्यन करने के लिए कुछ मुख्य नियम हैं, जिनका पालन करना लाभदायक हो सकता है |


- सबसे पहले तो आप इस बात का ध्यान रखें की आप शारीरक रूप से मजबूत हों अर्थात आप खाने और सोने पर विशेष ध्यान दें | अगर आप अपने भोजन और अपने आहार का ध्यान रखेंगे तो आपका दिमाग आपके काम के लिए पूरी तरह सेट होगा | जिससे आप अपना अध्यन गंभीरता से कर सकते हैं |

- जब भी आप अध्यन करें तो सबसे पहले आप अपने अध्यन कक्ष का वातावरण शांतिपूर्ण बनाएं | इस बात का ध्यान दें की बाहर से किसी भी प्रकार का कोई शोरगुल न आये |

- आप मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, म्यूजिक सिस्टम और टेलीविज़न बंद रहने दें |

- आपके पास अपना एक "To Do" या टारगेट होना चाहिए, जिससे की आपको यह पता रहें कि आज आपको कौन सा चेप्टर पूरा करना हैं |

- आपको अपने "To do " के हिसाब से अपना टाइम टेबल बनाना चाहिए और जिस चेप्टर के लिए जितना वक़्त निर्धारित किया है, उतने में अपना काम पूरा कर के अपनी सूचि में टिक मार्क करना चाहिए |

- जो भी विषय आप अपने "To do" में लिखते हैं, सभी विषयों की किताबें, नोट बुक और एक पानी की बोतल साथ लेकर बैठे ताकि आपको बार-बार अपने स्थान से उठना न पड़े |

- सबसे पहले आप उन चैप्टर्स को पढ़ें जो आपको सरल लगते हैं, क्योकि अक्सर ऐसा होता है, जो चीज़ पढ़ने में कठिन लगतीं हैं उन्हें हम छोड़ देते हैं | यदि हमें कोई विषय समझ नहीं आता तो हम उस बुक को ही बंद कर देते हैं | इसलिए यह जरुरी है, कि आप पहले सरल विषय से शुरुवात करें |

- अब आप कठिन चैप्टर्स को पढ़ें और उनको नोट बुक में लिख लें, और उन चैप्टर्स को सरल बनाने का प्रयास करें, जिससे आपका मन उसको पढ़ने में लगेगा |

- लगातार पढ़ना आपको बोर कर सकता है, इसके लिए यह जरुरी है, कि आप बीच में 5 से 10 मिनिट का ब्रेक जरूर लें |

गंभीर अध्यन का ये मतलब बिल्कुल नहीं है, कि आप पूरा दिन सिर्फ पढ़ाई करें | गंभीर अध्यन का मतलब ये है, कि आप जितना देर भी पढ़े वो विषय आपको समझ आने चाहिए |

Letsdiskuss


1
0

');