पेट में बनने वाली गैस एक अपशिष्ट गैस के रूप में होती है जो पाचन के दौरान बनती है यह गैस आमतौर पर गुदा से होते हुए कई बार गंध और आवाज के साथ बाहर निकलती है पेट में फाट॔ गैस बनाने वाली गैसे है नाइट्रोजन हाइड्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड मिथेन ऑक्सीजन एंड हाइड्रोजन सल्फाइड यह मुख्य गैस है जो पेट में फाटॆ के रूप में बनती हैं 
पेट में बनने वाली गैस (फार्ट) जिसका निकलना एक प्राकृतिक प्रकिया है। इसमें कौन सी गैस होती है?
@pritysingh8243 | Posted on March 31, 2022
आज हम आपको बताते हैं कि पेट में बनने वाली गैस कौन सी होती है जिसका निकलना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। दरअसल उसमें नाइट्रोजन हाइड्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड सल्फाइड मिथेन ऑक्सीजन यह सभी गैस है जो भी पेट में फार्ट बनाने में मदद करती है। तथा सल्फर होने के कारण यह गैस बदबूदार बन जाती है। और यह गैस कई बार गुदा से होते हुए आवाज करते हुए गंध वाली निकलती है। पेट से निकलने वाली गैस का एक चौथाई भाग ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का होता है जिसे हम सांस के द्वारा ग्रहण करते हैं। इसलिए पाद में कोई एक कैसे नहीं होती वह कई गैसों से मिलकर बनी होती है।
आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर में जो पेट से गैस निकलती है उस गैस का नाम क्या है पेट से निकलने वाली गैस , नाइट्रोजन हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, सल्फाइड ऐ सभी गैस होती है। जिसका निकालना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह गैस कई बार गुदा से होते हुए गंध और आवाज देते हुए निकलती है और जहां पर लोगों को शर्मिंदा महसूस होना पड़ता है.।.jpeg&w=640&q=75)