भारतीय टीम के खिलाड़ी बेशक टीम से बाहर हैं, परन्तु उनका अंदाज़ आज भी वैसा ही है | जिस तरह वो एक आक्रमक और तेज खिलाड़ी रहें है, वैसा ही रूप उनका बहार भी है | गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर प्रदूषण और डेंगू से परेशान हो रहे लोगों की परेशानी को देख कर यह आरोप लगाया है | गौतम का "APP " को बड़ा ही गंभीर आरोप है, कि "AAP " की वजह से आज लोगों को ऑक्सीजन नहीं है |
उन्हें ट्विटर पर ट्ववीट भी किया है | "दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहाँ Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने। गौतम गंभीर खेल के मैदान में हो या सोशल मीडिया में वह कहीं भी किसी को समझने और धमकाने की कसर नहीं छोड़ते |
इस बार गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता में हो रही वायु प्रदूषण और डेंगू की बीमारी को लेकर बायतें सुनाई है | सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है ।
एक खबर के अनुसार गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर आरोप लगते हुए कहा कि "आपके झूठे वादों की वजह से दिल्ली की पीढ़ियां धुएं में जी सांस ले रही है। हमारी पीढ़ियां आपके झूठे वादों के कारण धुएं में जी रही हैं। आपके पास डेंगू और प्रदूषण को रोकने के लिए एक साल का वक्त था, दुख की बात है कि आपने दोनों में से किसी को नियंत्रित नहीं किया। जाग जाइए। "
Loading image...
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से जुड़ी ख़ास बातें क्या हैं ?
जानने के लिए नीचे link पर Click करें -