| पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
तितली तो आप सभी ने देखा ही होगा अक्सर तितली हमें बगीचों में या फूलों पर बैठी हुई दिखाई देती है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती है अक्सर लोग इसे पकड़ने के लिए उतावले रहते हैं यहां पर हम आपको तितली के बारे में कुछ जानकारियां देंगे।
हम आपको बता दें कि पूरे विश्व में तितली की 24000 प्रजातियां पाई जाती हैं।
वैसे तो तितली के चार पंख पाए जाते हैं लेकिन धरती पर सबसे बड़ी तितली के 12 पंख पाए जाते हैं हम तितली के पंखों के आर पार देख सकते हैं।
तितली शुद्ध शाकाहारी होती है।
तितली अपना भोजन फूलों के रस से तैयार करती है।
आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि तितली किसी भी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखती है।
हम आपको बता दें कि स्किपर नाम की तितली सबसे तेज दौड़ती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बहुत सुंदर दिखने वाली यह तितलियों के बारे में हम आपको कुछ रोचक जानकारियां देंगे। अपने बगीचे में जब हम रंग बिरंगी तितलियां देखते हैं तो उन्हें छूने का और उन्हें पकड़ने का मन करता है। कई रंगों एवं आकार की होती है।
कहते हैं तितली एक घोड़े को भी पीछे छोड़ सकती है। मतलब घोड़े के दौड़ से भी तेज उड़ सकते हैं।
0 टिप्पणी