Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


बच्चों को दांत से नाखून काटने की समस्यासे कैसे निजात दिलाया जा सकता है?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  1. अक्सर बच्चे अपने हाथ के नाखूनों को खाने लगते हैं जिससे उनको कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं। इसी आदत को छुड़ाने के लिए उन बच्चों के नाखूनों को टाइम टाइम से काटना चाहिए।
  2. आप छोटे बच्चों के नाखूनों पर कड़वे फ्लेवर वाली नेल पॉलिश का भी उपयोग कर सकते है जिससे वह नाखून ना चबाएं।
  3. छोटे बच्चों के नाखूनों को मैनी क्‍योर करवाना चाहिए। क्योंकि इससे नाखूनों का कीटाणु बाहर आ जाता है और अगर कोई बच्चा गलती से अपना नाखून खाने भी लगता है तो उसके मुंह में कीटाणु अंदर ना जा सके।Letsdiskuss


1
0

Lifestyle Expert | पोस्ट किया


ऑनिकोफेजिया, यह नाम कुछ अटपटा सा है पर यह समस्या कई लोगों को रहती है। सरल भाषा में इसे नाखून चबाना या नेल-बाइटिंग कह सकते हैं। तनाव या एक्साइटमेंट के समय नाखून काटना या चबाना आम है। कुछ लोग खाली बैठे हुए या बोर होते हुए भी दांतों से नाखून चबाने लगते हैं।


आश्चर्य तो यह है कि लोग इसे बिना महसूस किए करते जाते हैं। कुछ काम करते हुए जैसे किताब पढ़ते, फोन पर बातें करते, टीवी देखते हुए भी नाखून काटने में व्यस्त रहते हैं। नाखून चबाने का मतलब सिर्फ नाखून चबाने से नहीं है बल्कि क्यूटिकल्स और नाखून के इर्द-गिर्द वाले सॉफ्ट टिश्यू को भी दांतों से चबा जाना है।

नाखून चबाने वाले को कई समस्या हो सकती हैं

इससे फिंगरटिप्स लाल हो सकते हैं।
क्यूटिकल्स से खून निकल सकता है, जिससे कभी-कभी बहुत दर्द हो जाता है।
नेलबेड्स के इर्द-गिर्द इंफेक्शन हो जाता है।
मुंह में भी इंफेक्शन हो सकता है।
दांतों की समस्या भी हो जाती है।
लंबे समय तक यदि यह समस्या रहती है तो नाखूनों के बढ़ने में दिक्कत आ जाती है।
नाखून हमेशा के लिए आड़े-तिरछे हो सकते हैं।

आदत से छुटकारा
अपने नाखूनों को नियमित तौर पर काटते रहिए। साथ में फाइलिंग भी जरूरी है। न नाखून बढ़ा रहेगा, न आप चबा पाएंगे। बच्चों के साथ भी ऐसा ही कीजिए।
तनाव को मैनेज करना सीखिए क्योंकि नेल-बाइटिंग का कारण तनाव भी होता है।
एक रिकॉर्ड मेनटेन करें कि पूरे दिन में कितनी बार आप नाखून मुंह में लेते हैं। इससे आपकी आदत में कम आएगी।
यदि आपके बच्चे को यह दिक्कत है तो उससे बातें करें। संभव है कि कोई बात उसको परेशान कर रही हो और उसकी वजह से वह मुंह में नाखून ले रहा हो।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया



यदि आपका बच्चा भी दाँत से नाख़ून काटता है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप आपने बच्चे के हाथ की उंगलियों मे एलोवेरा का जूस लगा दे, जिससे बच्चा ऊँगली मुँह डालेगा तो उसे कड़वा लगेगा और उसकी दाँत से नाख़ून चबाने की आदत धीरे -धीरे छूट जाएगी।


इसके अलावा बच्चों को दांत से नाखून काटने की समस्या से निजात पाने के लिए बच्चो के नाख़ून मे लौग का तेल लगा दे ज़ब बच्चे नाख़ून दांतो से चाबएंगे तो तीखा और कड़वा लगेगा तो नाख़ून नहीं चाबएंगे क्योकि लौग तेल तीखा और कड़वा होता है।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों नाखून चबाना बुरी आदत होती है। बच्चे तो बच्चे बड़े भी नाखून चलाते हैं। इसकी शुरुआत बचपन से ही होती है मां-बाप चाहे तो इस बुरी आदत को बच्चों से छुड़वा सकते हैं। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि बच्चों को दांत से नाखून काटने की समस्या से कैसे निजात दिलाया जा सकता है। इसके लिए आप अपने बच्चों के नाखून में नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं नीम का तेल कड़वा है बच्चों को नाखून चबाने से रोकेगा। यह एक एंटीसेप्टिक है जो बच्चों को बीमारियों से बचाए रखने में मदद करेगा। या फिर आप बच्चों की उंगलियों में लहसुन की कुछ कलियों को काटकर लगा दीजिए लहसुन भी उंगली चबाने से राह दिलाएगा।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


बच्चो को दाँत से नाख़ून काटने की समस्या होती है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए अपने बच्चे के हाथ के नाख़ून मे नीम का तेल लगा दे, ज़ब भी बच्चे नंख़ून दांतो से चबाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें कड़वा लगेगा तो वह दाँतो से नाख़ून चबाना बंद कर देंगे।


बच्चों को दांत से नाख़ून चाबने की आदत छुड़वाने के लिए करेले का इस्तेमाल कर सकते है, बच्चो के हाथो के नाख़ून मे करेले का रस लगा दे जिससे बच्चे नाख़ून दांतो से चबाएंगे उनको कड़वा लगेगा तो बच्चे नाख़ून चाबना बंद कर देंगे।

Letsdiskuss


0
0

');