Student (Delhi University) | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Lifestyle Expert | पोस्ट किया
ऑनिकोफेजिया, यह नाम कुछ अटपटा सा है पर यह समस्या कई लोगों को रहती है। सरल भाषा में इसे नाखून चबाना या नेल-बाइटिंग कह सकते हैं। तनाव या एक्साइटमेंट के समय नाखून काटना या चबाना आम है। कुछ लोग खाली बैठे हुए या बोर होते हुए भी दांतों से नाखून चबाने लगते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि आपका बच्चा भी दाँत से नाख़ून काटता है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप आपने बच्चे के हाथ की उंगलियों मे एलोवेरा का जूस लगा दे, जिससे बच्चा ऊँगली मुँह डालेगा तो उसे कड़वा लगेगा और उसकी दाँत से नाख़ून चबाने की आदत धीरे -धीरे छूट जाएगी।
इसके अलावा बच्चों को दांत से नाखून काटने की समस्या से निजात पाने के लिए बच्चो के नाख़ून मे लौग का तेल लगा दे ज़ब बच्चे नाख़ून दांतो से चाबएंगे तो तीखा और कड़वा लगेगा तो नाख़ून नहीं चाबएंगे क्योकि लौग तेल तीखा और कड़वा होता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों नाखून चबाना बुरी आदत होती है। बच्चे तो बच्चे बड़े भी नाखून चलाते हैं। इसकी शुरुआत बचपन से ही होती है मां-बाप चाहे तो इस बुरी आदत को बच्चों से छुड़वा सकते हैं। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि बच्चों को दांत से नाखून काटने की समस्या से कैसे निजात दिलाया जा सकता है। इसके लिए आप अपने बच्चों के नाखून में नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं नीम का तेल कड़वा है बच्चों को नाखून चबाने से रोकेगा। यह एक एंटीसेप्टिक है जो बच्चों को बीमारियों से बचाए रखने में मदद करेगा। या फिर आप बच्चों की उंगलियों में लहसुन की कुछ कलियों को काटकर लगा दीजिए लहसुन भी उंगली चबाने से राह दिलाएगा।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बच्चो को दाँत से नाख़ून काटने की समस्या होती है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए अपने बच्चे के हाथ के नाख़ून मे नीम का तेल लगा दे, ज़ब भी बच्चे नंख़ून दांतो से चबाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें कड़वा लगेगा तो वह दाँतो से नाख़ून चबाना बंद कर देंगे।
बच्चों को दांत से नाख़ून चाबने की आदत छुड़वाने के लिए करेले का इस्तेमाल कर सकते है, बच्चो के हाथो के नाख़ून मे करेले का रस लगा दे जिससे बच्चे नाख़ून दांतो से चबाएंगे उनको कड़वा लगेगा तो बच्चे नाख़ून चाबना बंद कर देंगे।
0 टिप्पणी