साइकिल चलाने से अपनी जीवनशैली में कैसे ब...

image

| Updated on April 18, 2023 | Health-beauty

साइकिल चलाने से अपनी जीवनशैली में कैसे बदलाव कर सकते हैं ?

5 Answers
1,006 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 15, 2019

आज के समय में जहां लोगों की व्यस्तता बढ़ गई है, वो खुद के लिए इतना समय नहीं निकाल पाते कि वो अपनी सेहत के बारें में कुछ सोच सकें । वही दूसरी तरफ लोग अपने बढ़ते हुए वजन और अपने खान-पान से भी परेशान हैं । लोग अपने खाने में ध्यान नहीं देते , अक्सर बाहर खाना खाते हैं और व्यायाम भी नहीं करते जिसके कारण उन्हें कई सारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।


अगर आप वजन घटना चाहते हैं तो और आप वजन घटाने के लिए प्रयास कर चुके हैं जो कि सब असफल हैं तो आप एक बार साईकिल चला कर देखिये । साईकिल चलाना मानव शरीर के लिए वजन कम करने के एक एक बेहतर उपाय है जो कि और कई उपायों से बेहतर है और एक सफल प्रयास भी है ।

Loading image... (Courtesy : AajTak )

साईकिल चलाने के कुछ फायदें -

- दिल को सुरक्षित और सेहतमंद रखें :-
अगर आप अपने रोज के रूटीन में कुछ देर साईकिल चलाएं तो आपको दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा कम होता है । आप रोजाना साईकिल चलाते हैं तो इससे धड़कन तेज होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी सही ढंग से होता है ।

Loading image... (Courtesy : patrika )

-मजबूत मांसपेशियां :-
रोजाना साईकिल चलने से पैरों की मांशपेशियां मजबूत रहती है, इससे पैरों की अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है जिसके कारण पैरों में होने वाली "वैरिकोस वेइन्स" बीमारी से छुटकारा भी मिलता है ।

- वजन में नियंत्रण :-
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि रोजाना साईकिल चलाने से आपका वजन नियंत्रत रहता है और स्वास्थ भी ठीक रहता है ।

- रोग से लड़ने की क्षमता :-
अगर आप रोजाना साईकिल चलाते हैं तो आप अपने पास कई बीमारियों को आने से रोकते तो है ही मगर साथ ही आप अपनी इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं । जब आपके शरीर में इम्युनिटी बढ़ती हैं तो इससे आपका शरीर हर रोग से लड़ने की एक बेहतर क्षमता रखता है ।

- तनाव से मुक्ति :-
साईकिल चलाने से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक क्षमता का भी विकास होता है । रोजाना साइकिल चलाने वाले लोग तनाव जैसे कई अवसाद से दूर रहता हैं ।

Loading image... (Courtesy : Gaon Connection )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 21, 2022

साइकिल चलाने से हम अपने जीवन में ऐसे बहुत से बदलाव ला सकते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।

साइकिल चलाने से हमारे पैरों की मांसपेशियों के एक्सरसाइज हो जाती है जिस वजह से हमारे पैरों की मांसपेशियां मजबूत बनी रहती है।

साइकिल चलाने से हम अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं। क्योंकि साइकल चलाना एक तरह का व्यायाम है।

साइकिल चलाने से हमारी इम्यून सिस्टम मजबूत बनी रहती है जिससे हमें रोगों से लड़ने में मदद मिलती है।

यदि आप रोज साइकिल चलाते हैं तो इससे आपके मन को शांति मिलती है और आप तनाव से ग्रसित नहीं हो पाते हैं।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 22, 2022

चलिए आज जानते हैं कि साइकिल चलाने से कौन से बेनिफिट होते हैं -

ऐसा माना जाता है कि हर दिन अगर कोई व्यक्ति आधे घंटे साइकिल को चला लेता है तो उसका 5 किलो ग्राम वसा कम हो जाता है।

हर दिन साइकिल चलाने से ना केवल वेट कम होता है बल्कि हमारे शरीर को फिट रखने में मदद करता है। रोजाना साइकिल चलाने से मेटाबॉलिज्म का लेवल भी बढ़ता है।

साइकिल चलाने से इंसान तनाव मुक्त होता है। साइकिल चलाने से हमारे पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती हैं। साइकिल चलाने से हमारे शरीर की अनेक समस्याएं दूर होती हैं।

Loading image...

0 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on September 23, 2022

चलिए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि आजकल जो भी व्यक्ति साइकिल चलाते हैं वह अपने जीवन शैली में कैसे बदलाव ला सकते हैं और उन्हें क्या बेनिफिट होता है।

साइकिल चलाने से हमारे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है और एक्सरसाइज भी अच्छी हो जाती है।

साइकिल चलाने से हम अपने शरीर का वजन कम कर सकते हैं और फिट एक्टिव बॉडी पा सकते हैं।

साइकिल चलाने से ऊर्जा का प्रवाह पड़ता है और हमारे मन को शांति मिलती है.।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 17, 2023

साइकिल चलाने से आपकी जीवनशैली मे बहुत से बदलाव आ सकते है -

*रोजाना साइकिल चलाने से आपके शरीर की एक्सरसाइज अच्छे से हो जाती है, जिससे मोटापा, ह्रदय रोग,गठिया रोग, मधुमेह जैसी बीमारी होने का जोखिम कम हो जाता है।

*यदि आपके पीठ, पैरो मे दर्द, अकड़न रहती है तो आपक़ो रोजाना साइकिल चलाना चाहिए, साइकिल चलाने से पीठ की हड्डियों मे खिचाव होने पर अकड़न और दर्द भी कम हो जाता है।Loading image...

0 Comments
साइकिल चलाने से अपनी जीवनशैली में कैसे बदलाव कर सकते हैं ? - letsdiskuss