आज के समय में जहां लोगों की व्यस्तता बढ़ गई है, वो खुद के लिए इतना समय नहीं निकाल पाते कि वो अपनी सेहत के बारें में कुछ सोच सकें । वही दूसरी तरफ लोग अपने बढ़ते हुए वजन और अपने खान-पान से भी परेशान हैं । लोग अपने खाने में ध्यान नहीं देते , अक्सर बाहर खाना खाते हैं और व्यायाम भी नहीं करते जिसके कारण उन्हें कई सारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।
अगर आप वजन घटना चाहते हैं तो और आप वजन घटाने के लिए प्रयास कर चुके हैं जो कि सब असफल हैं तो आप एक बार साईकिल चला कर देखिये । साईकिल चलाना मानव शरीर के लिए वजन कम करने के एक एक बेहतर उपाय है जो कि और कई उपायों से बेहतर है और एक सफल प्रयास भी है ।
(Courtesy : AajTak )
साईकिल चलाने के कुछ फायदें -
- दिल को सुरक्षित और सेहतमंद रखें :-
अगर आप अपने रोज के रूटीन में कुछ देर साईकिल चलाएं तो आपको दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा कम होता है । आप रोजाना साईकिल चलाते हैं तो इससे धड़कन तेज होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी सही ढंग से होता है ।
(Courtesy : patrika )
-मजबूत मांसपेशियां :-
रोजाना साईकिल चलने से पैरों की मांशपेशियां मजबूत रहती है, इससे पैरों की अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है जिसके कारण पैरों में होने वाली "वैरिकोस वेइन्स" बीमारी से छुटकारा भी मिलता है ।
- वजन में नियंत्रण :-
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि रोजाना साईकिल चलाने से आपका वजन नियंत्रत रहता है और स्वास्थ भी ठीक रहता है ।
- रोग से लड़ने की क्षमता :-
अगर आप रोजाना साईकिल चलाते हैं तो आप अपने पास कई बीमारियों को आने से रोकते तो है ही मगर साथ ही आप अपनी इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं । जब आपके शरीर में इम्युनिटी बढ़ती हैं तो इससे आपका शरीर हर रोग से लड़ने की एक बेहतर क्षमता रखता है ।
- तनाव से मुक्ति :-
साईकिल चलाने से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक क्षमता का भी विकास होता है । रोजाना साइकिल चलाने वाले लोग तनाव जैसे कई अवसाद से दूर रहता हैं ।
(Courtesy : Gaon Connection )