. प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है जैसे प्लास्टिक से बने बैग का इस्तेमाल एक से अधिक बार करना चाहिए। बाजार जाते समय कपड़े या कागज का बैग लेकर जाना चाहिए।
. ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंकना पड़े जैसे प्लास्टिक के पतले ग्लास इसे एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है।
. हमें मिट्टी के बर्तनों को इस्तेमाल में लाना चाहिए इससे प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
. प्लास्टिक की पी ई टी ई(PETE) और एचडीपीई (HDPE) इस तरह के सामान का उपयोग करना चाहिए यह प्लास्टिक आसानी से रीसायकल हो जाता है।Loading image...