Current Topics

प्लास्टिक प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकत...

S

| Updated on July 4, 2022 | news-current-topics

प्लास्टिक प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है?

2 Answers
300 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 25, 2022

. प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है जैसे प्लास्टिक से बने बैग का इस्तेमाल एक से अधिक बार करना चाहिए। बाजार जाते समय कपड़े या कागज का बैग लेकर जाना चाहिए।

. ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंकना पड़े जैसे प्लास्टिक के पतले ग्लास इसे एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है।

. हमें मिट्टी के बर्तनों को इस्तेमाल में लाना चाहिए इससे प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

. प्लास्टिक की पी ई टी ई(PETE) और एचडीपीई (HDPE) इस तरह के सामान का उपयोग करना चाहिए यह प्लास्टिक आसानी से रीसायकल हो जाता है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 4, 2022

प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक पॉलीथिन, प्लास्टिक बैग की जगह कपडे के थैले का उपयोग करे। और प्लास्टिक से बनी वस्तुओ जैसे प्लास्टिक चम्मच, प्लास्टिक कटोरी, प्लास्टिक टिफिन, प्लास्टिक बाल्टी इन सब की जगह आप स्टील कटोरी, चम्मच, स्टील की बाल्टी का इस्तेमाल करके प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सकता है। इसके अलावा प्लास्टिक बोतल पानी पीकर कही पर भी फेक देते ही जिस वजह से प्लास्टिक प्रदूषण होता है, प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक बोतल की जगह स्टील बोतल का इस्तेमाल करे।Loading image...

0 Comments