Others

सरकार के अलावा आम आदमी कैसे Air Polluti...

A

| Updated on May 26, 2023 | others

सरकार के अलावा आम आदमी कैसे Air Pollution रोक सकता है?

3 Answers
1,396 views
P

@poojamishra3572 | Posted on June 6, 2019

दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए pollution को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में यह एक गंभीर बीमारी का रूप लें लेगी, pollution बढ़ने का एक कारण यह है कि कई फैक्ट्रीज तरह तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते है | आप इस बात को जान कर हैरानी में पड़ जाएंगे कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 14 शहर भारत के है और विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में वायु प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा एक लाख बच्चों की मौत भी भारत में हुई थी |
 
Does air pollution cause climate change?
 
इतना ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से भी कुछ उपाय बताए गए ताकि 2030 तक एशिया और पेसिफिक क्षेत्र के लोगों को साफ हवा मिल पाएं, अगर आप गहराई से इस बारें में सोच कर देखें तो यह मुद्दा बहुत ही गंभीर रूप ले चूका है |
 
Cycling vs. Running: Which Is Better for Weight Loss and More
 
 
- साइकिलिंग, वॉकिंग, पूलिंग -
कम से कम घर के आस पास दायरे में जाने के लिए आप साईकल का इस्तेमाल करें या फिर पैदल जाएँ क्योंकि रास्ते में गाड़ियां जितनी कम होगी स्वच्छ वायु पाने में आप उतना ही सहयोग कर पाएंगे, क्योंकि इस बात से तो हम सभी वाकिफ है गाड़ियों की संख्या जितनी ज्यादा होगी एमिशन भी उतना ही होगा |
 
फ़ोटो निबंध: प्रदूषण और कचरे के ढ़ेर में दबता हुआ हिमालय | आईडीआर
 
- कूड़ा - कचरा ना जलाएं -
इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि आप कभी भी कहीं भी कचरा इकट्ठा हुआ तो आग नहीं जलाएंगे ,लेकिन प्रदूषण से निपटने के लिए हम सभी को ओपन बर्निंग से परहेज करना ही होगा | आप चाहें तो जलाने की बजाए कंपोस्टिंग करें |
 
वैश्विक आबादी को सार्वभौमिक स्तर पर 'खाना पकाने' के लिये 'स्वच्छ ईंधन'  जल्दी उपलब्ध कराना ज़रूरी! | ThinkTwenty (T20) India 2023 - Official  Engagement Group of G20
 
 
 
- खाना पकाने के लिए क्लीन एनर्जी ही अपनाएं -
सबसे पहले आप इस बात से अवगत हो जाए की घरेलू वायु प्रदूषण से हर साल 40 लाख लोगों की मौत होती है जिसकी मुख्यत वजह है कुकिंग, हीटिंग और लाइटिंग के लिए प्रदूषण फैलाने वाले ईंधनों और तकनीक का इस्तेमाल करना | आज भी कई इलाकों में दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग खाना पकाने के लिए प्रदूषण फैलाने वाले ईंधनों का इस्तेमाल करते हैं |
 
जैविक खाद बनाने का सबसे सस्ता और टिकाऊ तरीका है प्रोम, गोबर और फॉस्फेट से  काम होगा तमाम - PROM is cheapest way to make organic fertilizer make  fertilizer is cow dung
 
 
 
- सरल और साधारण उपाय कंपोस्टिंग -
आप किचन से निकले कचरे जैसे सब्जियों के छिल्के, चायपत्ती, खाने की बची हुई चीजों से खाद तैयार की जा सकती है, कहने का मतलब है फसलों के अवशेष जलाने की बजाए उससे खाद तैयार किया जा सकता है | आप किचन के कचरे को मिट्टी में दबा दें |
 
 
 
- इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें बंद कर के रखें -
बहुत जरुरी है की आप अपने घरों या दफ्तर में बेवज़ह लाइट पंखा और एसी खुला न छोड़ें | यह भी एक अच्छा तरीका है |
 
 
 



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 24, 2023

सरकार के अलावा आम इंसान एयर पोल्लुशन क़ो बहुत ही आसानी से रोक सकता है, इसके लिए सभी लोगो क़ो एक साथ मिलकर एयर पोल्लुशन क़ो रोकने के लिए अधिक धुआँ फैलाने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाना चाहिए, पुराने खराब वाहन होते है वह अधिक मात्रा मे धुआँ फैलाते है जिसके कारण एयर पोल्लुशन होता है। इसके अलावा एयर पोल्लुशन फैलाने वाली खराब मशीन कारखानों मे लगी होती है उनकी मरम्मत करवाए जिससे मशीनो से कम मात्रा मे धुआँ निकलेगा और एयर पोल्लुशन कम होगा ।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 26, 2023

जो काम सरकार नहीं कर सकती है वह काम आम इंसान एक साथ मिलकर बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं आप जानना चाहते हैं कि सरकार के अलावा आम इंसान एयर पॉल्यूशन को कैसे रोक सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एयर पोलूशन को रोकने के लिए आम इंसान को क्या करना चाहिए।

एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए सबसे अच्छा तरीका है यदि आपके घर पास कूड़ा कचरे का ढेर हो तो उसे जलाना नहीं चाहिए बल्कि एकत्रित करके कहीं दूर ले जाकर फेंक देना चाहिए।

इंडस्ट्री से निकलने वाले धुएं को कम करने के लिए पुरानी मशीनों की मरम्मत अवश्य करवानी चाहिए ऐसा करने से मशीनों से धुआं कम निकलेगा।Article image

0 Comments