| Updated on May 26, 2023 | others
सरकार के अलावा आम आदमी कैसे Air Pollution रोक सकता है?
@poojamishra3572 | Posted on June 6, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on May 24, 2023
सरकार के अलावा आम इंसान एयर पोल्लुशन क़ो बहुत ही आसानी से रोक सकता है, इसके लिए सभी लोगो क़ो एक साथ मिलकर एयर पोल्लुशन क़ो रोकने के लिए अधिक धुआँ फैलाने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाना चाहिए, पुराने खराब वाहन होते है वह अधिक मात्रा मे धुआँ फैलाते है जिसके कारण एयर पोल्लुशन होता है। इसके अलावा एयर पोल्लुशन फैलाने वाली खराब मशीन कारखानों मे लगी होती है उनकी मरम्मत करवाए जिससे मशीनो से कम मात्रा मे धुआँ निकलेगा और एयर पोल्लुशन कम होगा ।
Loading image...
जो काम सरकार नहीं कर सकती है वह काम आम इंसान एक साथ मिलकर बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं आप जानना चाहते हैं कि सरकार के अलावा आम इंसान एयर पॉल्यूशन को कैसे रोक सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एयर पोलूशन को रोकने के लिए आम इंसान को क्या करना चाहिए।
एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए सबसे अच्छा तरीका है यदि आपके घर पास कूड़ा कचरे का ढेर हो तो उसे जलाना नहीं चाहिए बल्कि एकत्रित करके कहीं दूर ले जाकर फेंक देना चाहिए।
इंडस्ट्री से निकलने वाले धुएं को कम करने के लिए पुरानी मशीनों की मरम्मत अवश्य करवानी चाहिए ऐसा करने से मशीनों से धुआं कम निकलेगा।Loading image...