यह उन सभी छात्रों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जिन्हें घूमना फिरना और बातें करना बहुत अच्छा लगता है | वैसे भी वर्तमान समय में ट्रेवल एंड टूरिज्म एक ऐसा छेत्र बन गया है जिसमें आगे चल कर सफल भविष्य अपना सकते है | ट्रेवल एंड टूरिज्म की पढाई करने के बाद आप टूरिस्ट गाइड जॉब, टूरिज्म क्या है,पर्यटक गाइड योग्यता, टूरिस्ट गाइड कैसे बने, टूरिज्म कोर्स क्या होता है, टूरिज्म गाइड में करियर, टूर गाइड, टूरिस्ट गाइड जॉब और पर्यटन नौकरियों में अपना भविष्य बना सकते है |
(courtesy-Shutterstock)
किन बातों का रखें ख्याल ट्रेवल एंड टूरिज्म में कैसे अपना करियर बनाने के लिए
- कम्युनिकेशन स्किल्स -
आपको एक से ज्यादा भाषाओँ का ज्ञान होना चाहिए और आपको सभी चीज़ों का वर्णन करना आना चाहिए |
- आपका बर्ताव मिलनसार होना चाहिए -
आप किसी से भी हिचकिचाएं नहीं, सबसे मिल जुल कर रहना आना चाहिए |
- इतिहास की नॉलेज होना जरुरी है -
किसी भी ट्रैवलर के लिए जरुरी होता है वह जहाँ भी जाये उसे वहां से जुड़ी हर बात की जानकारी हो |
- ट्रेवल एंड टूरिज्म के छेत्र से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए -
यह सबसे एहम बात है की आपको ट्रेवल एंड टूरिज्म के छेत्र से जुड़ी सभी बातों का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि इसमें घूमने फिरने या गाइड करने के अलावा ट्रेवल प्लानर, टूर प्लानर, गॉइड, जैसे काम के साथ ही आपको क्लाइंट जिस जगह पर घूमने जा रहा है वहां का मौसम कैसा है, वहां रुकने के लिए क्या इंतजाम रहेगा, वहां पर घूमने के कौन-कौन से स्पॉट है, टिकिट बुकिंग, होटल बुकिंग और टैक्सी बुकिंग जैसे काम भी शामिल है |